सात माह से कमीशन नही मिलने को लेकर राशन डीलरों ने खाद्द मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
![]() |
Situation-with-ration-dealers-due-to-non-receipt-of-commission |
कमीशन न मिलने को लेकर राशन डीलरों के साथ बने हालात - Situation with ration dealers due to non-receipt of commission
भीनमाल ( 13 फरवरी 2025 ) खाद्द मंत्री एव खाद्द सचिव के नाम राशन डीलरों ने पिछले 7 सात माह से कमीशन नही मिलने को लेकर उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन जिले में राशन डीलरों को माह जुलाई 24 से सात माह से कमीशन का इंतज़ार है जिले में राशन डीलरों को सरकार की और से कमीशन राशि जारी नही करने से राशन डीलरों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
इस समय सरकार की और से अंत्योदय बी पी एल स्टेट बी पी एल एव खाद्द सुरक्षा योजना में चयनित ए पी एल परिवारों को हर माह नि:शुल्क गेहू वितरण का प्रावधान है जिले में हर माह 6320 मीट्रिक टन गेहू का वितरण राशन डीलरों के माध्यम से कराया जाता है जिले में मोटे तौर पर एक राशन डीलर का प्रति माह 70-150 किवंतल गेहू का वितरण करना होता है एक राशन डीलर को महीने में 8 हजार से 13 हजार रुपये कमीशन मिलता है
माह जुलाई 2024 से माह जनवरी 2025 तक का नही मिला कमीशन यानी डीलरों को सात माह से कमीशन जारी नही किया गया जिससे राशन डीलरों पर आर्थिक संकट जैसे हालात बने हुए है
प्रदेश प्रवक्ता वरदाराम देवासी ने बताया कि जिले में राशन डीलरों को सात माह से कमीशन न मिलने के कारण दुकानों का किराया देना भी मुश्किल हो गया है जिले में अधिकतर राशन डीलरों की दुकान किराए पर चल रही है राशन डीलर को सहायक की मजदूरी अपना घर पालन चलना भी मुश्किल जैसे हालात से आज राशन डीलर को गुजरना पड़ रहा है
देवासी ने बताया कि सरकार एव विभाग की हर जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी राशन डीलर बिना कोई कमीशन लम्बे समय से निरंतर कार्य कर रहे है जैसे राशन कार्ड ई केवाई सी एल पी जी गैस सब्सिडी मेपिंग आधार कार्ड सीडिंग जन आधार कार्ड मेपिंग हाल ही में राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे Give Up गिव अप अभियान निरन्तर विभाग वह सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का कार्य करने के उपरांत भी राशन डीलर को समय पर अपना कमीशन न मिलने को लेकर जिले के सभी राशन डीलर को काफी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है
उपकरण अधिकारी को दिया ज्ञापन पारश मल घाची वरदाराम देवासी सोनाराम जाट कमलेश सुंदेशा परबतसिंह राव कैसा राम कोरा सुजाना राम दासपा धर्मा राम पादरा केराराम मेघवाल जगदीश दातीवास गणेशा राम देवासी सहित सभी राशन डीलर उपस्थित थे।
वरदाराम देवासी प्रदेश प्रवक्ता ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर फेडरेशन जालोर Mo 9660188008/ 7014378907
Email_vardaram222@gmail.com
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें