वार्षिकोत्सव समारोह में प्रस्तुत किये कई कार्यक्रम , शिक्षा के साथ जीवनयापन टिप्स भी जरूरी : भंडारी - BHINMAL NEWS
![]() |
Several-programmes-were-presented-during-the-annual-function |
वार्षिकोत्सव समारोह में प्रस्तुत किये कई कार्यक्रम , शिक्षा के साथ जीवनयापन टिप्स भी जरूरी : भंडारी - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 14 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय रा. बा. उ. मा. विद्यालय माघ कोलोनी में वार्षिकोत्सव समारोह मुख्य अतिथि नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी एवं अध्यक्षता शाला प्रधानाचार्य तेजाराम विश्नोई, विशिष्ट अतिथि मुकेश सोलंकी के आतिथ्य में मनाया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने कहा कि शिक्षा के साथ जीवनयापन टिप्स भी जरूरी है । इसलिए सभी को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कौशिश करनी चाहिए । भंडारी ने कहा कि घर एवं विद्यालय में जो संस्कार मिलते हैं, वे जीवन में काम आते हैं ।
उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वालों को बधाई देते हुए कहा कि दूसरों को भी अव्वल रहने की आदत रखनी होगी । शाला प्रधानाचार्य तेजाराम विश्नोई ने शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि यहां की बालिकाओं ने हर क्षेत्र में प्रगति की है ।
उन्होंने कहा कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहता है ।कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया । इस अवसर पर 45 साँस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें घूमर, गुजराती गरबा, राजस्थानी, देशभक्ति कार्यक्रमों की कक्षा वार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को मुख्य अतिथि नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, प्रधानाचार्य तेजाराम विश्नोई, मुकेश सोलंकी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । पूर्व छात्राओं में उमिला राजपुरोहित, कुरैशी आरा, अभिलाषा व परमार राजल को सम्मानित किया गया। इस्पायर अवार्ड में गौरी कंसारा व विज्ञान मेले में स्थान प्राप्त करने वाली हीना सुथार को पुरस्कार प्रदान किया गया । अनुशासन में रसीला माली, एना वैष्णव, खुशी कंवर, अनुष्काकुमारी को पुरस्कार प्रदान किया गया। स्थानीय विद्यालय से राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली जैसिका बुन्देल, पूर्विका बुन्देल, नित्याश्रीकंवर, रूपल व सोनू माली को पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर भामाशाह पुष्पक जोशी, हंसमुख सोनी एवं नरेश माली का स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया । विशेष अवाॅर्ड के रूप में वर्ष भर के सर्व श्रेष्ठ छात्रा का अवाॅर्ड माया सोनी को दिया गया । जिसको विशेष रूप से स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन मंजू गोस्वामी, अमृतलाल व लाधुराम विश्नोई ने किया ।
इस अवसर पर जयनारायण प्रसाद, लाधुराम विश्नोई, नरेशकुमार, अमृतलाल, साँवलाराम, दलपतसिंह ऊमर, दूदाराम, टीकमाराम, जगदीश जीनगर, अरविन्दकुमार, डायालाल बालोत, मंजू गोस्वामी, प्रतिभा मोजक, प्रेमलता विश्नोई, कमला खिलेटी, मिनाक्षी शर्मा, ग्यारसी, अलका त्रिपाठी, कमला प्रजापत, शैलेश अग्रवाल, इन्दिराकुमारी सहित विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें