कृषि विज्ञान केन्द्र में पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
19th-installment-of-PM-Kisan-Samman-Nidhi-released |
पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त हुई जारी - 19th installment of PM Kisan Samman Nidhi released
जालौर ( 24 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS कृषि विज्ञान केन्द्र जालोर में सोमवार को किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से वर्चुअली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की गई।
कार्यक्रम के पूर्व में महिला व पुरूष कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र की विभिन्न प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण करवाया गया जिसमें कड़कनाथ, मुर्गी पालन, बकरी पालन, नेपियर घास, एलोविरा, वर्मी कंपोस्ट इकाईयों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए पात्र किसानों को अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने तथा किसान कार्ड बनवाने की बात कही। मानवाधिकार एवं महिला सुरक्षा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष परबत सिंह दहिया ने कृषकों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त मिलने पर शुभकामनाएं दी।
केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर के प्रबंध निदेशक नारायण सिंह चारण ने किसानों को अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों व सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामलाल जाट ने किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
केन्द्र के मुख्य वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार ने किसानों को क्षेत्र में होने वाली फसलों के बीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केन्द्र की विषय विशेषज्ञ श्रीमती सुमन शर्मा ने किसानों को मिट्टी व पानी की परीक्षण अवश्य करवाने व उसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी। विषय विशेषज्ञ बिरमसिंह गुर्जर ने बीजोपचार के बारे में अवगत करवाया तथा मौसम वैज्ञानिक आनन्द कुमार ने किसानों को मौसम की प्रतिकूलता से बचाव के उपाय बताएं।
कार्यक्रम के दौरान किसानों के साथ प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा 15 जागरूक किसानों एवं कृषक महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के तकनीकी सहायक नाहर सिंह देवड़ा, भूपेन्द्र सिंह, सहकारिता विभाग के निरीक्षक जमना मेघवाल व हिंगलाजदान चारण सहित 150 से अधिक महिला व पुरूष कृषक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें