वांछित फाउंडेशन दिल्ली की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मनाया दिल्ली पुलिस सप्ताह - JALORE NEWS
![]() |
The-team-of-Wanted-Fondation-Delhi-celebrated-Delhi-Police-Week-with-Delhi-Police |
वांछित फाउंडेशन दिल्ली की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मनाया दिल्ली पुलिस सप्ताह - JALORE NEWS
दिल्ली ( 24 फरवरी 2025 ) दिल्ली पुलिस सप्ताह Outer North District (16 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक मनाया गया l इस अवसर पर Outer North District दिल्ली पुलिस स्पोर्ट मीट का आयोजन राजीव गाँधी स्टेडियम भावना दिल्ली, में किया गया l पुरूष कुस्ती , महिला कबड्डी प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण रहे l
श्री राजीव रंजन सिंह (IPS) ADDL CP/NR, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l मुख्य अतिथि ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि खेल मानसिक और शारीरिक दोनों को ही स्वस्थ रखता है l
वांछित फाउंडेशन दिल्ली ( पंजीकृत NGO) की संस्थापिका एवम राष्ट्रीय अध्यक्षा , डॉ. सुनीता मेहरोत्रा,योगा आचार्या ने कहा कि प्रतियोगिताएं खिलाडियों के मध्य एक सहयोग, अनुशासन, और अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन देने की एक सफल प्रयोगशाला है l अन्य अतिथि के रूप मे नॉलेज किंग्डम एकेडमी मुकुंदपुर के चेयरमैन कामता सिंह चौहान जो हमेशा बच्चों को आगे बढ़ाने में तत्पर रहते हैं। इतनी छोटी सी जगह में अपना विद्यालय इतने सुचारू रूप से चला कर उन्होंने लोगों में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
सुनीता मेहरोत्रा ने बताया कि पहले भी इन बच्चों ने नॉलेज किंग्डम एकेडमी के बच्चों ने और भी बहुत बड़ी-बड़ी जगह अपने कार्यक्रमों का प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय की इंचार्ज इरफान मैम अध्यापक मनीष, यशोदा जी ने खेलों के उपयोगिता पर अपने अपने विचार व्यक्त किये l
बच्चों का योग प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें