सांचौर में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह का कैंप आयोजित - SANCHORE NEWS
![]() |
Financial-Literacy-Week-camp-organized-by-Reserve-Bank-of-India-in-Sanchore |
सांचौर में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह का कैंप आयोजित - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 24 फरवरी 2025 ) SANCHORE NEWS भारतीय रिजर्व बैंक एवं वित्तीय साक्षरता केंद्र के तत्वधान में सांचौर में राजीविका केंद्र में बैठक आयोजित की गई ।
सेंटर मैनेजर रमजान खान ने बताया की भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "वित्तीय साक्षरता सप्ताह" का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा और इसके तहत अग्रणी बैंक कार्यालय जालौर के निर्देश में सांचौर,चितलवाना, सरनाऊ ब्लॉक में विभिन्न गतिविधियों और जागरूकता अभियानों का संचालन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को वित्तीय जागरूकता प्रदान करना और डिजिटल बैंकिंग, सुरक्षित लेन-देन, कर्ज प्रबंधन तथा बचत योजनाओं के बारे में शिक्षित करना है। , जो महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करने का कर सकती है।लोगों को डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव और सुरक्षित निवेश के तरीकों पर जानकारी दी गई , RBI की ओर से विभिन्न वित्तीय योजनाओं और सरकारी लाभों के बारे में जानकारी देने हेतु कैंप का आयोजन किया जा रहा है वित्तीय निर्णयों को और अधिक सुदृढ़ बना सकें ।
इस बैठक में सेंटर मैनेजर रमजान खान,पांचा राम चौधरी, उतम कुमार,अमृत देवासी,जयेश कुमार,जमना चौधरी,पिंकी विश्नोई,टीपू देवी विश्नोई,सुंदर विश्नोई,ललिता नारी शक्ति ओर लक्ष्मी CLF महिला मौजूद रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें