भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का पार्टी नेताओं ने माला, साफा व गदा भेंट कर अभिनंदन किया
![]() |
Party-leaders-felicitated-BJP-State-President-Madan-Rathod-by-presenting-him-garland-turban-and-mace |
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का पार्टी नेताओं ने माला, साफा व गदा भेंट कर अभिनंदन किया
ब्यावर ( 24 फरवरी 2025 ) भाजपा अजमेर देहात ज़िलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत व निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतडा ने सोमवार को ब्यावर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर भाजपा के दूसरी बार निर्वाचित हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को मेवाड़ी पागड़ी व 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर और जयघोष के साथ हनुमान गदा भेंट कर अभिनन्दन किया ।
इस दौरान भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने की भूमिका निभाऊंगा। कार्यकर्ताओं को सरकार अपना नुमाइंदा मानती है क्योंकि जनता धन्यवाद और शिकायत आपको ही देती है। सरकार आपकी है इसलिए सरकार की जनकल्याण नीतियों और जनहित कार्यों का प्रचार करने का आग्रह किया साथ ही हम आपकी सुनेंगे, आपकी व सरकार के लिए सेतु का काम करेंगे।
इस अवसर पर भूतड़ा व प्रजापात के साथ ब्यावर सहित ज़िले के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िला महामंत्री पवन जैन, जिलामंत्री बृजकिशोर शर्मा, शिवप्रकाश सामरिया, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अर्जुन नलिया, नरेंद्र चुण्डवत, मंडल अध्यक्ष रवि चौहान, विजय दगदी, जयसिंह, संतोष, प्रदीप, कुशाल, डूंगरसिंह, देवेंद्रसिंह रावत, मंडल महामंत्री संतोष जाग्रत, दीपक चौहान, गोलू पहलवान, ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री ललित आसरवा, परमेश्वर रावत, लीला, राजेश्वरी यादव के साथ ही पीसागन, नसीराबाद, पुष्कर, केकड़ी व मसुदा के कार्यकर्ताओं ने भी अभिनन्दन किया।
साथ ही सभी कार्यकर्ताओं के लिए जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत ने अपने यहाँ कार्यकर्ताओं का सामूहिक लंच रख कर स्वागत किया। अजमेर देहात के सभी कार्यकर्ताओं स्वागत से अभिभूत होकर पुष्कर विधायक व मंत्री श्री रावत की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनका अभिनंदन करते हुए आभार जताया।
जितेंद्र ठठेरा, संयोजक
सोशल मीडिया, अजमेर देहात
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें