REET Exam 2025: रीट परीक्षा में नकल कराने की कोशिश, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 आरोपी, मोबाइल खोलेगा राज
![]() |
Cheating-mafia-arrested-before-exam |
REET Exam 2025: रीट परीक्षा में नकल कराने की कोशिश, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 आरोपी, मोबाइल खोलेगा राज
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 28 फरवरी 2025 ) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के दूसरे दिन पुलिस ने नकल गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की। जालोर पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों पर रीट परीक्षा में नकल कराने की कोशिश का आरोप है।
जालोर पुलिस का दावा है कि आज सुबह पहली पारी की परीक्षा शुरू होने से पहले आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख रुपए कैश और 4 मोबाइल बरामद किए हैं। अब पुलिस मोबाइलों की जांच में जुटी हुई है।
जालोर पुलिस ने होटल में दी दबिश
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि रीट परीक्षा में नकल करवाने के प्रयास की सूचना पर पुलिस ने जालोर के एक होटल पर दबिश दी। इस दौरान होटल संचालक से पूछताछ में सामने आया कि एक युवक ने आईडी नहीं दी है। दोनों आरोपी यहां 2 युवक और 2 युवतियों को लेकर आए थे।
दो लड़कों और दो लड़कियों को करवाई जानी थी नकल
एसपी यादव ने बताया कि भीखाराम चार अभ्यर्थियों को लेकर आया था। उन्हें नकल कराने के लिए उसने गणेशा राम से संपर्क किया। गणेशा राम एक निजी कॉलेज का संचालक है। उसने रुपए लेकर रीट परीक्षा में नकल कराने का दावा किया था। एसपी का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल में चेटिंग मिली है। इस चेटिंग में नकल कराने को लेकर चर्चा की गई थी। जिस व्यक्ति से चेटिंग हुई, उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगे। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जिन चार अभ्यर्थियों को नकल कराई जानी थी। उनके परीक्षा केंद्र पर भी पुलिस पहुंच गई थी। परीक्षा के दौरान उन चारों अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रखी गई।
दो आरोपी गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने होटल के अंदर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने मौके से देवड़ा निवासी भीखाराम और गणेशाराम को दस्तयाब किया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक लाख रुपए कैश व कुछ दस्तावेज भी मिले ।
रीट परीक्षा-2024 में नकल कराने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को जालौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 4 मोबाइल फोन और 1 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। आरोपियों की पहचान गणेशाराम पुत्र ठाकराराम (निवासी देवड़ा, थाना झाब) और भीखाराम पुत्र भीयांराम (निवासी रानीवाड़ा रोड, सांचौर) के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी अपने परिचित दो लड़कों और दो लड़कियों को परीक्षा केंद्र पर नकल करवाने के उद्देश्य से पहुंचे थे।
मोबाइल फोन की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन बरामद किए है। जिनमें कुछ चैटिंग मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी सेंटर से संपर्क करके दो युवक और दो युवतियों को नकल कराने के प्रयास में थे। लेकिन, परीक्षा शुरू होने से पहले ही आरोपियों की पोल खुल गई।
1 लाख रुपए और 4 मोबाइल जब्त
एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग एक होटल में ठहरे हैं और उन्होंने अपनी आईडी भी होटल में जमा नहीं कराई गई है। संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने के संदेह पर पुलिस ने होटल जाकर दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद गुरुवार शाम को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक का नाम भीखाराम बिश्नोई है और दूसरे आरोपी का नाम गणेशा राम है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख रुपए नकद और 4 मोबाइल जब्त किए हैं। एसपी ने दावा किया कि एग्जाम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। पुलिस की मुस्तैदी से नकल के प्रयास को विफल कर दिया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें