मूक पशुओं की सेवा, सही मायने मे सच्ची सेवा है : जैन संत सुमतिचंद - BHINMAL NEWS
![]() |
Veterinary-camp-inaugurated |
पशु चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ - Veterinary camp inaugurated
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम मालवाड़ा के संघवी कंकुबाई वरधीचंद गौरी गौशाला जीवदया द्बारा गौड़ी पार्श्वनाथ प्रभु की वर्ष गांठ पर वादीबेन हंसराज वनेचंद मुथा की स्मृति एवं पशु पालन विभाग के सहयोग से नि:शुल्क विशाल पशु शल्य चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर जैन संत सुमति चंद सागर म सा के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया ।
शिविर भामाशाह गवरीचंद वनाजी मुथा, कंचन बेन महेता के मुख्य आतिथ्य व संरपच प्रदीपसिंह देवल व संघवी कंकुबाई गौशाला के अध्यक्ष संघवी चुन्नीलाल की अध्यक्षता एवं पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डाक्टर महेश सिंधे के वरिष्ठ आतिथ्य मे गौमाता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काटकर गौवंश की पूजा अर्चना कर गुड़ नारियल खिलाकर शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर जैन संत सुमतिचंद सागर म सा ने कहा कि जीवदया का कार्य महान् आत्माओ की देन है, जो मानव जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है। मूक पशुओं की सेवा वो भी चिकित्सा शिविर के माध्यम से अबोल पशुओं की सेवा, परमात्मा की सेवा के बराबर है। आज के इस आधुनिकता के दौर में मनुष्य अपनों की सेवा सहयोग के साथ साथ सभी जीव मात्र का ख्याल मात्र भी रखता है, तो वो कई भव तर जाता है। जैन मुनि ने जीवदया के श्रेष्ठ कार्य के लिए गौभक्त जीवदया प्रेमी संघवी चुन्नीलाल की अनुमोदना करते हुए वादीबेन हंसराज वनेचंद मुथा परिवार को आर्शीवाद प्रदान किया। संघवी चुन्नीलाल ने सभी आगन्तुकों का अभिनन्दन करते हुए जीवदया के लिए पशु चिकित्सा शिविर को महत्वपूर्ण बताते हुए जीवदया के महत्व को समझाया । भामाशाह परिवार व पशु पालन विभाग टीम के कार्य को अनुकरणीय योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि गवरीचंद महेता ने कहा कि हम सभी को मिलकर जीवदया के सेवा कार्य को आगे बढाने हेतु सहयोगी बनकर सफल बनाने हेतु आगे आना पड़ेगा । तभी जाकर सही मायने मे जीवदया के कार्य सफलतापूर्वक चल सकतें है। संरपच प्रदीपसिंह देवल ने गौशाला परिवार सहित सभी गौभक्तों को ऐसे ही कार्य करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। शिविर व्यवस्थापक मुकेशकुमार खण्डेलवाल ने बताया कि पशु पालन विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्बारा गाय, भैस बांझपन निवारण व कनैडी, हरनीया, पथरी, चिडी, पेट से प्लास्टिक निकालना, ऊंटों के खुजली के टीके व भेड़ा बकरियों को क्रमीनाशक दवाई पिलाना एवं सभी पशु पक्षियों की कोई भी बीमारियों का ईलाज नि:शुल्क किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस मौके पर सुरेश मुथा, सुशीलाबेन मुथा, शांतिलाल माधाणी, ज्ञानचंद माधाणी, कांतिलाल जैन, संघवी महेशकुमार, मोहीनी दीदी, रमेशकुमार मोरा, रमणीक मोनटेक्स, राजेश शाह, भविष्यकुमार, राजुलबेन, वस्तुपाल, प्रवीणकुमार हिराणी, इन्द्रभाई, गौशाला व्यवस्थापक लीलाराम वाघेला, लक्ष्मण सेन, कमलेश माली, रघुबीरसिंह देवल, भरत सुन्देशा सहित पशु पालन विभाग की चिकित्सक टीम उपस्थित थी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें