उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी से मिले यशवर्धन पर्यटन विकास के लिए रखे महत्वपूर्ण प्रस्ताव - BHINMAL NEWS
![]() |
Yashvardhan-met-Deputy-Chief-Minister-Diya-Kumari-and-put-forward-important-proposals-for-tourism-development |
उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी से मिले यशवर्धन पर्यटन विकास के लिए रखे महत्वपूर्ण प्रस्ताव - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS पर्यटन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी (बौद्धिक प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत, सौरभ जैन और कौस्तुभ राणा ने उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी से मुलाकात की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उदयपुर के पर्यटन क्षेत्र की जमीनी समस्याओं, होटल व्यवसायियों की चिंताओं और राज्य सरकार के लिए दूरदर्शी समाधान प्रस्तुत किए। महीनों की कड़ी मेहनत से तैयार इस प्रस्तुति को उपमुख्यमंत्री ने सराहा और विजन 2047 के तहत राजस्थान के पर्यटन विकास की दिशा में इसे सकारात्मक रूप से स्वीकार किया। पर्यटन विशेषज्ञ यशवर्धन राणावत ने इस चर्चा पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का सहयोग उनके जमीनी स्तर पर चल रहे कार्यों को और अधिक मजबूती देगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार के सहयोग से जल्द ही उदयपुर की झीलों, बावड़ियों, मंदिरों, उद्यानों और अन्य धरोहर स्थलों के सौंदर्यपूर्ण और व्यवस्थित विकास को गति मिलेगी।
राणावत ने बताया कि उनकी टीम ने पर्यटन क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के उपयोग को लेकर भी एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा, जिसमें विशेष पर्यटन ऐप्स के माध्यम से यात्रियों और सरकार को सहायता प्रदान करने की बात कही गई। दियाकुमारी ने इस नवाचार की सराहना की और आश्वासन दिया कि इन प्रस्तावों को जल्द ही ज़मीनी स्तर पर लागू किया जाएगा।
महत्वपूर्ण बैठक उदयपुर के पर्यटन बुनियादी ढांचे में नवाचार और समृद्धि के नए युग की शुरुआत कर सकती है। प्रतिनिधिमंडल को विश्वास है कि जल्द ही इन योजनाओं को व्यवहारिक रूप में धरातल पर उतारा जाएगा, जिससे शहर का समग्र विकास सुनिश्चित हो सकेगा। गौरतलब है की राणावत विभिन्न संस्थानों से पदाधिकारी के रूप में जुड़े हुए हैं और सभी को कई बार विरासत और पर्यटन हेतु संगठित कार्य के लिए एक मंच पर लाए हैं।इनमें मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन, सिटीजन सोसाइटी और बीसीआई टूरिज़्म प्रमुख हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें