उप जिला कलक्टर ने स्काउट गाइड कार्यक्रम में दिखाई रूचि - BHINMAL NEWS
![]() |
Deputy-District-Collector-showed-interest-in-the-Scout-Guide-program |
उप जिला कलक्टर ने स्काउट गाइड कार्यक्रम में दिखाई रूचि - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 फरवरी 2025 ) स्थानीय उप खंड अधिकारी के पद पर मोहित कसानियां आईएएस के पद स्थापन पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सवाईसिंह राठौड़ सीओ जालोर के नेतृत्व में स्थानीय संघ का प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिष्टाचार भेट की गई l
इस अवसर पर एसडीएम को स्काउट का पवित्र शील वस्त्र स्कार्फ, स्मृति पत्र, शॉल, अंग वस्त्र संस्तुत कर क्षेत्र की खुशहाली, विकास अभ्युदय की कामना की गई l उप जिला कलक्टर मोहित कासनियां के निवास स्थान पर शिष्टाचार भेट वार्ता के दौरान मोहित कासनियां ने क्षेत्र में विश्व स्तरीय, अनुशासित, विश्वनीय स्काउट गाइड जैसी संस्था के विकास विस्तार हेतु सहयोग प्रदत्त करने की बात कही l नव नियुक्त उप जिला कलक्टर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्काउट के प्रकृति प्रेम, पर्यावरण, ऊर्जा संरक्षण आदि प्रकल्प की सराहना करते हुए संस्था का धन्यवाद किया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर स्काउट गाइड स्थानीय संघ के सचिव डॉ घनश्याम व्यास, स्काउट सहयोगी मदन सुंदेशा, त्रिलोकसिंह निदेशक ज्ञान दीप स्कूल सहित कई बंधु उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें