नरेगा से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए गुरूवार को जिला स्तर पर होगा नरेगा संवाद कार्यक्रम - JALORE NEWS
![]() |
3-new-revenue-villages-declared-in-Jalore-district |
नरेगा से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए गुरूवार को जिला स्तर पर होगा नरेगा संवाद कार्यक्रम - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 25 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए 27 फरवरी, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद हॉल में जिला स्तर पर नरेगा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा ने बताया कि नरेगा संवाद कार्यक्रम में नरेगा से संबंधित क्षेत्रीय समस्याआें का निराकरण जिला स्तर पर किया जाएगा। नरेगा संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
-------------------------------------------
जालोर जिले में 3 नवीन राजस्व ग्राम घोषित - 3 new revenue villages declared in Jalore district
---------------------------------------------------------------------
राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर बागोड़ा तहसील के मूल राजस्व ग्राम भालनी में से श्री विष्णु नगर व जगरूप की ढाणी तथा चितलवाना तहसील के मूल राजस्व ग्राम वीरावा में से साऊ धोरा को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया हैं।
जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 (1956 का अधिनियम 15) की धारा 16 में निहित प्रावधानों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नवीन राजस्व ग्राम श्री विष्णु नगर का क्षेत्रफल 347.14 हैक्टेयर, जगरूप की ढाणी का क्षेत्रफल 300.76 हैक्टेयर एवं साऊ धोरा का क्षेत्रफल 425.537 हैक्टेयर रहेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें