पंजाबी खत्री समाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक मार्च में - BHINMAL NEWS
![]() |
Punjabi-Khatri-Samaj-National-Executive-Meeting-in-March |
पंजाबी खत्री समाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक मार्च में - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS पंजाबी खत्री सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राजस्थान कार्यकारिणी की संयुक्त सभा मार्च के दूसरे सप्ताह में उदयपुर में आयोजित होगी ।
सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सर्वदानंद आर्य ने बताया कि इस राष्ट्रीय सभा में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व राजस्थान के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे । पंजाबी खत्री सभा राजस्थान के अध्यक्ष संजीव तलवार ने बताया कि इस सभा में समाज की राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं के साथ राजस्थान में खत्री समाज के द्वारा समय-समय पर सरकार से मांगी गई मांगों के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा ।
राजस्थान के सचिव प्रवीण गुलाटी ने बताया कि पंजाबी खत्री समाज राज्य सरकार से पंजाबी भाषा अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त करने एवं पंजाबी समाज का बोर्ड गठन करने की मांग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करता आया है । समाज के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की मांग भी की है । परंतु सरकार द्वारा चुनाव के बाद समाज की पूर्णता अनदेखी की गई है । समाज को प्रतिनिधित्व दिलाने के स्वभाव में प्रस्ताव पारित करवाए जाएंगे ।
इसी क्रम में जालोर से धीरज कक्कड़ ने बताया कि पंजाबी खत्री सभा में अलवर, गंगानगर, बीकानेर, कोटा, जयपुर उदयपुर, भरतपुर, जालोर, सिरोही आदि जिलो में समाज की समस्याओं के समाधान हेतु सरकार के द्वारा कदम उठाए जाएं । पंजाबी खत्री समाज अपनी सांस्कृतिक धरोहर खान-पान व वेशभूषा पंजाबी संस्कृति के लिए विश्व विख्यात है । समाज ने हर क्षेत्र में अपना डंका बजाया है । वर्तमान परिपेक्ष में सरकारी तौर पर अनदेखी इस सभा का मुख्य विषय रहेगा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें