नामदेव ज्ञानोदय उत्सव व बसंत पंचमी महोत्सव आज - BHINMAL NEWS
![]() |
Namdev-Gyanodaya-Utsav-and-Basant-Panchami-Festival-today |
नामदेव ज्ञानोदय उत्सव व बसंत पंचमी महोत्सव आज - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय नामदेव सेवा मंडल छीपा समाज द्वारा संत शिरोमणि नामदेव महाराज का ज्ञानोदय उत्सव व बसंत पंचमी उत्सव रविवार को शहर के पंच महाजन भवन में किया जा रहा है।
इसी दिन सुबह नामदेव सेवा मंडल छीपा समाज द्वारा शहर में शोभायात्रा का आयोजन होगा। इस अवसर पर आस पास से बड़ी संख्या में छीपा समाज के लोगों शिरकत करेंगे। इस अवसर पर लाभार्थियों का सम्मान समारोह भी रखा गया है । जिसमें चढ़ावे के लाभार्थियों का बहुमान किया जायेगा ।
नामदेव महाराज का ज्ञानोदय दिवस एवं बसंत पंचमी पर आयोजित समारोह में स्थानीय समाज बंधुओं के साथ दूर दराज के समाज बंधु भी भाग लेगें। उक्त आयोजन के लिए समारोह की पूर्ण तैयारियां की जा चुकी है एवं कार्यकर्ताओं को भी विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें