वैश्विक नारी शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड श्रीमती मंजू सोलंकी 7 मार्च को जयपुर में पूर्व उप प्रधानमंत्री नेपाल द्वारा होगी सम्मानित - JALORE NEWS
![]() |
Global-Nari-Shakti-Shiromani-Award-Solanki-will-be-honored-by-former-Deputy-Prime-Minister-of-Nepal-in-Jaipur-on-March-7 |
वैश्विक नारी शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड श्रीमती मंजू सोलंकी 7 मार्च को जयपुर में पूर्व उप प्रधानमंत्री नेपाल द्वारा होगी सम्मानित - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 28 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS जयपुर में दुनिया का पहली बार अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या 7 मार्च को जयपुर में वैश्विक नारी शक्ति सम्मेलन में कम स्थल से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम का प्रतिभा चयन समिति संयोजक जम्मू द्वीप पदम श्री अवार्ड से सम्मानित बौद्ध धर्म के धर्मगुरु लामा छछायो की अनुशंसा पर श्रीमती मंजू सोलंकी पूर्व राजस्थान महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष, पूर्व उपसभापति नगर परिषद जालौर, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जालौर राजस्थान का नेपाल सरकार ने तीन बार रहे उप प्रधानमंत्री दो बार रहे केंद्रीय गृहमंत्री पूर्व विदेश मंत्री सम्माननीय उपेंद्र यादव के कर कमलो द्वारा दुनिया में पहली बार वैश्विक नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा l
मुख्य सलाहकार एडवोकेट कुलदीप प्रसाद शर्मा ने बताया कि वैश्विक नई सम्मेलन में 192 राष्ट्र का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा वैश्विक नारी शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड में 22 राष्ट्रों की प्रतिभाओं का सम्मान में श्रीमती मंजू सोलंकी का भी अभिनंदन किया जाएगा/
सम्मेलन को राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि संबोधन करेंगे सम्मेलन में मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा 45 करोड़ देवदूतों का प्रयागराज महाकुंभ 2025 में चरण वंदन चरण प्रक्षालन का प्रतिवेदन संयुक्त राष्ट्र संघ को विश्व में शांति पंचशील सिद्धांत रहेगा प्रतिवेदन नेपाल सरकार भारत सरकार के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र को वासुदेव कुटुंबकम के लिए प्रस्तुत किया जाएगा l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें