एनसीडी चिकित्सा शिविर में 170 मरीजों के बीपी शुगर की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया - JALORE NEWS
![]() |
In-the-NCD-medical-camp-170-patients-were-given-free-BP-and-sugar-checkups-and-advice |
एनसीडी चिकित्सा शिविर में 170 मरीजों के बीपी शुगर की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 28 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS जिला प्रशासन एव चिकित्सा विभाग की ओर से राष्ट्रीय कैंसर मधुमेह हृदय रोग व पक्षाघात बचाव के नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के वीरम देव चौक जालौर में एनसीडी क्लीनिक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सामान्य चिकित्सालय जालौर की ओर से निशुल्क बीपी शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर प्रभारी शहजाद खान ने बताया कि एनसीडी क्लीनिक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जालोर द्धारा समय समय पर शहर में विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा जांच शिविर आयोजित कर 30वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों के लिए मधुमेह, उच्च रक्तचाप की निशुल्क जॉच की जाती है शिविर में कुल 170 मरीजों के बीपी, शुगर की जांच की गई
शिविर में बीपी के 22 व शुगर के53 रोगी पाए गए जिन्हें जिला चिकित्सालय फिजिशियन के पास रेफर किया गया मरीजो को उच्च रक्तचाप व मधुमेह के बारे में जानकारी देकर नियमित जांच एव उपचार के बारे में जागरूक किया गया
शिविर में मरीजों ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर स्वास्थ जॉच करने का कार्य सराहनीय हैl चिकित्सा शिविर में जिला चिकित्सालय जालौर से डॉ. रोहिताश, डॉ. पूजा सीरवी,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान नर्सिंग ऑफिसर नवीन कुमार सोलंकी, नर्सिंग छात्र ललित गर्ग, निशा कुमावत, काजल, भानुप्रताप,सविता ने अपनी सेवाएं दी।
चिकित्सा शिविर में फूलाराम घांची, महेंद्र बोराणा,मुकेश मेहता , पूर्व पार्षद मांगीलाल, जगदीश आर्य जेठाराम, मांगीलाल आर्य, भवरसिंह, ललित सोनी, मोहम्मद हनीफ, मोतीलाल, उगमराज जैन, सका राम,नैनाराम, मुजफ्फर मंडोरी, फारूक खान, वर्दीचंद, त्रिभुवन पुरोहित, नारायण लाल, सुमेर, रामदास ,ने बीपी शुगर की जॉच करवा कर शिविर में सहयोग दिया सभी ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजीत करने पर चिकित्सा विभाग का आभार जताया l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें