जालोर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
A-meeting-was-organized-regarding-the-preparations-for-Jalore-Mahotsav |
जालोर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय विकास भवन में जालोर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमे अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलतराम चौधरी, कार्यवाहक उप खंड अधिकारी एवं तहसीलदार नीरजकुमारी, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी तेजराज भंडारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों व शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
जालोर महोत्सव के उपखण्ड समन्वयक पंकजकुमार माली ने बताया कि यह कार्यक्रम हमारे संस्कृति और परिवेश को वर्तमान पीढ़ी तक पहुचांने का काम करेगा । इस कार्यक्रम को जालोर के गौरव को समाज के आगे रखने के ध्येय के साथ करवाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसी को लेकर बैठक में सभी लोगों से आवश्यक सुझाव और नवाचार को लेकर सुझाव मांगे गए।
साथ ही उन्होंने बताया कि 14 फरवरी की शाम को दीपदान कार्यक्रम के साथ जालोर महोत्सव का आगाज करते हुए 17 फरवरी को समापन सत्र के साथ कार्यक्रम सम्पूर्ण किया जाएगा। इसी क्रम में 5 फरवरी को शाम 5 बजे पुनः बैठक का आयोजन कर उक्त दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों को करवाने की योजना बनाई जाएगी ।
अलग अलग कार्यक्रमों के प्रभारी बनायें जाएँगे। बैठक में शहर के विभिन्न गणमान्य लोग व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें