कार्यक्रम के दौरान रही कई लोगों की भागीदारी BHINMAL NEWS
![]() |
Many-people-participated-in-the-program |
कार्यक्रम के दौरान रही कई लोगों की भागीदारी BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण न्यास, सिंहवाहिनी द्वारा एम. के. पाठक की अध्यक्षता, समाजसेवी निर्मलकुमार पण्डित के विशिष्ट आतिथ्य एवं राकेश बंसल के मुख्य आतिथ्य में सिंहवाहिनी कार्यालय महाकाली शक्तिपीठ, हिरण मगरी सेक्टर-5 उदयपुर पर विविध कार्यक्रमों के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया ।
जिलाध्यक्ष राजेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एम. के. पाठक, निर्मलकुमार पण्डित एवं राकेश बंसल द्वारा विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया । अतिथि देवोभव की परम्परा के अन्तर्गत निर्मलकुमार पण्डित एवं राकेश बंसल का तिलक, उपरणा, मेवाड़ी पगड़ी एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया । समारोह में श्यामलाल पँवार, रमेश बारबर, पिंकी माली, नन्हीं बालिका स्वरा वर्मा, उविश जायसवाल, गणेश माली, बंशीलाल राव, दिलीप कुमावत आदि ने देशभक्ति गीत से ओतप्रोत वक्तव्य एवं गीत सुनाकर सभी का मन मोह लिया ।
विशिष्ट अतिथि निर्मलकुमार पण्डित ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिंहवाहिनी परिवार पाठक के नेतृत्व में पूरे देश में ओर विशेष रूप से राजस्थान में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है । जिसमें कई जनकल्याण के कार्य सिंहवाहिनी द्वारा सम्पादित हो चुके हैं जिसमें निराश्रितों को भोजन, पौधारोपण, चिकित्सीय सहायता, पीड़ित को न्याय आदि हैं ।
इस अवसर पर राकेश बंसल ने सभी से कहा कि हमें मिलकर जनहित के कार्य करते हुए संगठन को उच्च शिखर तक पहुंचाना है । वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम. के. पाठक ने संगठन पर बल देने की बात करते हुए कहा कि काम करने वालों का नाम होता है, इसलिए निःस्वार्थ भाव से सदा जहित के कार्य करना चाहिए । श्यामलाल पॅंवार को उनके सहयोग के लिए उपरणा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
सभा का काव्यमयी संचालन राष्ट्रीय महासचिव एवं कवि कुलदीप प्रियदर्शी ने करते हुए अपना गीत ‘बाबर के टाबर सदा ही उत्पात मचाते आये हैं, कारसेवक बजरंग से हर बार मुंह की खाए हैं । सकल विश्व में लहर-लहर भगवा ही फहराना है । राम लला के दर्शन करने धाम अयोध्या जाना है.....’ सुनाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया । संगठन की ओर से आभार जिलाध्यक्ष राजेश चैहान ने ज्ञापित किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें