महाकुंभ अमृत स्नान कर लौटे बीसीएमओ डॉ जाम्भाणी का किया स्वागत - BHINMAL NEWS
![]() |
BCMO-Dr-Jambhani-who-returned-after-taking-the-Amrit-bath-at-Maha-Kumbh-was-welcomed |
महाकुंभ अमृत स्नान कर लौटे बीसीएमओ डॉ जाम्भाणी का किया स्वागत - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS महाकुंभ 2025 प्रयागराज से अमृत स्नान करके पुनः कार्यस्थल पर लौटने पर बीसीएमओ डाॅ. दिनेश जाम्भाणी का कार्यालय परिसर में बीसीएमओ कर्मचारी छगनाराम सुथार, श्रवणकुमार, सूरजकुमार, कल्याणदास, नरेशकुमार, संजयकुमार, उषा चौहान, मिनी के, विनोदकुमार एवं प्रेस क्लब ऑफ भीनमाल के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, सचिव मुकेश सोलंकी, उपज़िला चिकित्सालय प्रभारी डॉ नेमीचन्द संघवी, वरिष्ठ दंत विशेषज्ञ डॉ अक्षय बोहरा, डॉ सुरेश बिश्नोई, डॉ राजेश बिश्नोई, डॉ आशीष खाड़िया, सुरेशकुमार ईएमटी, अन्य स्टाफ़ और व्यापार मंडल के हरीश गहलोत, हितपालसिंह, गोपालकुमार, महेंद्रसिंह, दिनेशकुमार सहकारी स्टोर, श्रवण कड़वासरा, डूँगर देवासी सहित विभिन्न व्यापारियों ने आदर सत्कार के साथ साफा पहना कर, माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन एवं सम्मान कर स्वागत किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें