मोदरान में नामदेव ज्ञानोदय उत्सव व बसंत पंचमी पर शोभायात्रा निकाली - MODRAN NEWS
![]() |
A-procession-was-taken-out-on-Namdev-Gyanodya-Utsav-and-Basant-Panchami-in-Modran |
मोदरान में नामदेव ज्ञानोदय उत्सव व बसंत पंचमी पर शोभायात्रा निकाली - MODRAN NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 2 फरवरी 2025 ) MODRAN NEWS नामदेव ज्ञानोदय उत्सव व बसंत पंचमी महोत्सव पर मोदरान नगर में रविवार को शोभायात्रा निकाली गई।
मोदरान के श्री खेतेश्वर वाटिका गौशाला रोड पर स्थित श्री नामदेव छीपा समाज ढंडार पट्टी द्वारा संत शिरोमणि श्री नामदेव महाराज का ज्ञानोदय उत्सव व बसंत पंचमी उत्सव रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई स्थानीय नामदेव महाराज के नवनिर्मित मंदिर परिचर स्थित भवन में विशाल रात्रि जागरण भी रखा गया था।
इस अवसर पर सुबह नामदेव छिपा समाज ढंडार पट्टी द्वारा श्री नामदेव मंदिर से शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मोदरान व आस पास से बड़ी संख्या में छीपा समाज के लोगों शिरकत की। इस अवसर पर लाभार्थियों का सम्मान समारोह भी रखा गया है। समाज की आज आम मीटिंग भीं रखी गई और नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रखने के लिए चर्चा की गई । जल्द से जल्द सभी समाज बंधु मिलकर निर्णय लेगे।
कार्यक्रम में विशाल जुलूस के साथ महिलाएं बच्चे झूमते हुए नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे श्री खेतेश्वर वाटिका गौशाला रोड से श्री आशापुरी माताजी मंदिर चौराहा होते हुए श्री आशापुरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक राजकीय अस्पताल से होते हुए श्री नामदेव समाज ढंडार पट्टी मोधरान भवन पहुंच कर कार्यक्रम का समापन हुआ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें