राजपुरोहित समाज संस्थान ढंडार पट्टी परिचर में गायत्री मंदिर का शिलान्यास समारोह आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Foundation-stone-laying-ceremony-of-Gayatri-temple-organized-in-Rajpurohit-Samaj-Sansthan-Dhandar-Patti-Parichar |
राजपुरोहित समाज संस्थान ढंडार पट्टी परिचर में गायत्री मंदिर का शिलान्यास समारोह आयोजित - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 8 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS जालोर जिले के सांथू ग्राम में स्थित श्री राजपुरोहित समाज संस्थान ढंडार पट्टी परिसर में श्री गायत्री माताजी के नवीन मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया भामाशाह व समाजसेवी शिवनाथ सिंह राजपुरोहित बासड़ा धनजी द्वारा नवीन मंदिर निर्माण का संपूर्ण खर्च का जिम्मा लिया गया। कार्यक्रम का शिलान्यास भरतसिंह, शिवनाथसिंह एवं जिला परिषद सदस्य सुखी देवी राजपुरोहित द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को लेकर शनिवार को श्री ब्रह्मचारी संत शंकस्वरूपजी महाराज के सानिध्य में किया गया. इसमें आचार्य पंडित पिंटू शास्त्री सांथू के द्वारा मंदिर का वैदिक मंत्रों व विधि विधान के साथ शिलान्यास किया गया।
जालोर जिले में श्री राजपुरोहित समाज ढंढार पट्टी संस्थान के परिसर में नव निर्मित मंदिर के शिलान्यास के इस शिलान्यास के दौरान गायत्री माता के जय जयकारे लगाएं गए, जिससे यहां का वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष हेमसिंह अंदानी, कोषाध्यक्ष वागसिंह , सचिव लालसिंह मौक, पूर्व सरपंच भीमसिंह, उप सरपंच डूंगरमल, हेमसिंह पितानी , हरचंद गजानी, नारायण सिंह बासड़ाधनजी, खुशालसिंह सरत , हरिचंद नगानी, जेटालाल नगानी, भवरसिंह सोढा, खंगारसिंह, कैलाश जागरवाल, दिनेशसिंह , बचनसिंह, शंकरसिंह , बलवतसिंह सोढा एवं कही गणमान्य समाज ढंडार पट्टी की उपस्थिति में शिलान्यास कार्यक्रम के बाद भोजन प्रसादी भी रखी गई
कार्यक्रम में महाराज श्री ने कहा कि, गायत्री माता का मन्दिर बनने पर आस्था के साथ- साथ श्री राजपुरोहित समाज ढंढार पट्टी संस्थान के परिसर का सौंदर्य भी और बढ़ेगा साथ ही धार्मिक स्थल होने से आसपास के समाज बंधुओं को धार्मिक तीर्थ धाम के दर्शन भी हो सकेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें