यूथ फॉर नेशन संस्था के किशोर सांखला बने अध्यक्ष - BHINMAL NEWS
![]() |
Kishore-Sankhla-became-the-president-of-Youth-for-Nation-organization |
यूथ फॉर नेशन संस्था के किशोर सांखला बने अध्यक्ष - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय दादेली बावड़ी कार्यालय पर यूथ फॉर नेशन संस्था की आम बैठक आयोजित हुई ।
जिसमें संस्था के द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा सहित सम्पूर्ण विवरण पेश किया गया । इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया । जिसमें सर्व समिति से अध्यक्ष पद पर किशोर सांखला के नाम की घोषणा की गई । पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित अध्यक्ष किशोर सांखला को साफा व माला पहनकर स्वागत अभिनंदन किया । कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष रघुनंदन पारीक, सचिव सतीश सेन, कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज फुलवरिया, मीडिया प्रभारी ललित होंडा, रक्तदान प्रभारी सुरेश नामा, सोशल मीडिया प्रभारी निकेश नागर,
सांस्कृतिक प्रभारी श्रवण सोनग़रा, कार्यालय प्रभारी नारायणलाल परमार, दादेली बावड़ी प्रभारी जगदीश वैष्णव, सर्प मित्र मीठालाल सुदेशा, पर्यावरण प्रभारी करण बंजारा, गौ रक्षा प्रभारी नरेश देवासी, विधि सलाहकार किशोर फुलवरिया, विधि सलाहकार देवीलाल सुंदेशा, सह सचिव दिनेश जोशी, सह कोषाध्यक्ष सुनील तिवारी, रक्तदान सह प्रभारी अश्विन सोनी, लेखा निरीक्षक जितेंद्र माली सीए, प्रवासी प्रभारी दिनेश भट्ट सहित कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रभारी नियुक्त किए गए ।
इस बैठक में संस्था के हितों को लेकर एवं रक्तदान के क्षेत्र में अधिक से अधिक अन्य कार्यकर्ताओं को जोड़ने का भी प्रस्ताव लिया गया ।
इस अवसर पर डॉ धनराज परमार, प्रवीण फुलवरिया, अरविंद माहेश्वरी, कुलदीपसिंह, उम्मेंद जोशी, प्रशांत त्रिवेदी, हितेश जोशी, करण बंजारा, महेंद्र फुलवरिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें