एग्रीस्टैक योजना के तहत आयोजित किए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर - JALORE NEWS
![]() |
3-new-revenue-villages-declared-in-Jalore-district |
एग्रीस्टैक योजना के तहत आयोजित किए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर - JALORE NEWS
जालौर ( 27 मार्च 2025 ) JALORE NEWS एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों को सशक्त करने के उद्देश्य से जालोर जिले में ग्राम पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसानों को फार्मर आईडी प्रदान की जा रही हैं।
---------------------------------------
जालोर जिले में 3 नवीन राजस्व ग्राम घोषित - 3 new revenue villages declared in Jalore district
राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर भीनमाल तहसील के मूल राजस्व ग्राम दांतीवास में से कावा खेड़ा तथा बागोड़ा तहसील के मूल राजस्व ग्राम कोरा ध्वेचा में से केशव नगर व मूल राजस्व ग्राम खोखा व मीरगंज में से बालाजी नगर को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया हैं।
जिला कलक्टर प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 (1956 का अधिनियम 15) की धारा 16 में निहित प्रावधानों के अनुसरण में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नवीन राजस्व ग्राम कावा खेड़ा का क्षेत्रफल 711.1500 हैक्टेयर, केशव नगर का क्षेत्रफल 186.76 हैक्टेयर एवं बालाजी नगर का क्षेत्रफल 426.0700 हैक्टेयर रहेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें