एसएसओ आईडी पोर्टल पर लिंक के माध्यम से पंजीकरण करवाने पर मिलेगी सहायता - JALORE NEWS
![]() |
Honorable-Chief-Minister-will-have-a-virtual-dialogue-with-the-newly-appointed-personnel-on-March-29 |
एसएसओ आईडी पोर्टल पर लिंक के माध्यम से पंजीकरण करवाने पर मिलेगी सहायता - JALORE NEWS
जालौर ( 27 मार्च 2025 ) JALORE NEWS राज्य सरकार द्वारा निवेश, निर्यात तथा रोजगार सृजन करने और स्थानीय ग्रेनाइट उद्यमियों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से ‘एक जिला-एक उत्पाद नीति-2024’ के तहत नवीन उद्यमों की स्थापना पर विभिन्न योजनाओं में मार्जिन मनी सहायता दी जा रही हैं। ‘एक जिला-एक उत्पाद नीति-2024’ में देय समस्त लाभ एसएसओ आईडी पोर्टल पंजीकरण के बाद देय होगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने बताया कि ‘एक जिला-एक उत्पाद नीति-2024’ की संचालन अवधि 8 दिसम्बर, 2024 से 31 मार्च, 2029 तक रहेगी। जिले में नवीन सक्ष्म उद्यम योजना के तहत परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम 15 लाख रूपये, नवीन लघु उद्यम योजना में परियोजना लागत का 15 प्रतिशत अथवा अधिकतम 20 लाख रूपये देय होगा जिसमें एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग/युवा उद्यमी के लिए 5 लाख रूपये का अतिरिक्त अनुदान दिया जायेगा। इसी प्रकार आद्यतन तथा उच्चतर तकनीक/सॉफ्टवेयर अर्जन के लिए लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 5 लाख रूपये देय है।
उन्होंने बताया कि गुणवत्ता प्रमाणन एवं मानकों के लिए सहायता योजना के तहत गुणवत्ता प्रमाणन, संस्था प्रमाणन व बौद्धिक संपद अधिकार प्रमाणन जैसे पेटेण्ड, डिजाइन, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, जीआई आदि की प्राप्ति के बाद लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 3 लाख रूपये तक का पुनर्भरण देय होगा। इसी प्रकार ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने की योजनान्तर्गत व्यवस्था प्रक्रिया के डिजिटाइजेशन के लिए सॉफ्टवेयर/उपकरण खरीद, पॉस मशीन, कोड स्कैनर, मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर पर कुल लागत का 75 प्रतिशत या अधिकतम 1 लाख रूपये वार्षिक (अधिकतम 2 वर्षों हेतु) तथा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म विकसित करने पर कुल व्यय का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम 75 हजार रूपये एक बारीय सहायता उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि ‘एक जिला-एक उत्पाद नीति-2024’ में देय समस्त लाभ एसएसओ आईडी पोर्टल पंजीकरण के बाद देय होगा। पंजीकरण के लिए , https://swcs.rajasthan.gov.in/ODOP/OndDistOneProduct/ लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।
--------------------------------------------------------------------
माननीय मुख्यमंत्री 29 मार्च को नवनियुक्त कार्मिकों से करेंगे वर्चुअल संवाद - Honorable Chief Minister will have a virtual dialogue with the newly appointed personnel on March 29
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तर पर 29 मार्च को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में जिला स्तर पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम जालोर क्लब में आयोजित होगा जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा वर्चुअली जुड़कर नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद करेंगे तथा उन्हें संबोधित करेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजौरा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भेराराम जाणी को नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है वही कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्य आवंटित कर व्यवस्था संपादित करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें