भारतीय नववर्ष पर हुआ 31 कुंडिय महायज्ञ एवं दीपमाला का आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
31-Kundiya-Maha-Yagya-and-Deepmala-organized-on-Indian-New-Year |
भारतीय नववर्ष पर हुआ 31 कुंडिय महायज्ञ एवं दीपमाला का आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 31 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की सांय सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा स्थानीय जीवनदास की बगेची में 31 कुंडिय महायज्ञ एवं दीपमाला व रंगोली का आयोजन किया गया ।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के सदस्य राजूसिंह माली ने बताया कि भारतीय नववर्ष पर आयोजित इस महायज्ञ में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया । जातिगत भेद तथा व्यसन को अपने जीवन से समाप्त कर कोई भी एक अच्छी बात को जीवन में अपनाने का संकल्प सभी ने लिया।
सनातन संस्कृति संघ द्वारा भारतीय नववर्ष पर हमेशा महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। हिंदू समाज में इस दिन के महत्व को लेकर प्रचार किया जाता है ताकि हिंदू समाज अपनी जड़ों की तरफ लौटे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि डॉ श्रवणकुमार मोदी, जयरूपाराम माली, प्रेमाराम बंजारा, गुमानमल जैन, गुमानसिंह राव, केराराम चौधरी, शंकरलाल सोलंकी, नारिंगराम पटेल, ओटाराम मेघवाल, वचनसिंह राव एवं किशोर सांखला रहे।
नारिंगराम पटेल ने कहा कि हमें हमारे नववर्ष के महत्व को समझ कर उसे ज्यादा महत्व देना होगा, हमें हमारी संस्कृति की ओर लौटना होगा। गुमानसिंह राव ने वेदों की तरफ लौटने एवं सनातन धर्म की तरफ लौटने की अपील सबसे की। किशोर सांखला ने सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा हिंदू समाज में जगाई अलख को लेकर उसकी प्रशंसा की। वचनसिंह राव ने जातिभेद को मिटाकर हिंदू समाज की एकता की बात कही।
सनातन संस्कृति जागरण संघ के लिए यह कार्यक्रम इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि संगठन के आदर्श महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज को आज 150 वर्ष पूर्ण हो रहे थे।
इस अवसर पर संगठन द्वारा सैकड़ों दीपक जलाकर मनमोहक दीपमाला बनाई गई एवं आकर्षक रंगोली से कार्यक्रम स्थल की सजावट भी की गई।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर ओमप्रकाश माहेश्वरी, प्रभुराम जीनगर, दिलीप सोनी, हीरालाल सोनी, वालाराम मौर्य, नरपतसिंह आर्य, राजमल माली, नटवरलाल जीनगर, सुखराज माली, शंकरलाल फुलवरिया, ताराचंद फुलवरिया, शंकरलाल गर्ग, मुकेश सोलंकी, शंकरलाल गहलोत, अर्जुन बंजारा, भरतसिंह राव, कुलदीपसिंह राव, आर्य राहुल बंजारा, अक्षय बंजारा, आर्य रोहित मेघवाल सहित कई नागरिक उपस्थित रहे। यज्ञ का संपादन राव विक्रमसिंह आर्य ने वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ करवाया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें