राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए एमओयू के कार्यों की गति बढ़ाकर इसे धरातल पर मूर्त्त रूप दिया जावें-मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग - JALORE NEWS
![]() |
District-level-investment-festival-organized |
जिला स्तरीय निवेश उत्सव का हुआ आयोजन - District level investment festival organized
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 31 मार्च 2025 ) JALORE NEWS राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव की श्रृंखला में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय निवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय निवेश उत्सव का सीधा प्रसारण किया गया।
राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा 3 लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्तावों का कार्य प्रारंभ, नीति नीतियों जिसमें राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी, राजस्थान टेक्सटाइल एंड अपैरल पॉलिसी का विमोचन तथा निवेशकों के लिए एमओयू ट्रैकिंग हेतु मोबाइल एप का लॉन्च के साथ ही राजसथान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर्स की शुरूआत की गई।
जिला स्तरीय निवेश उत्सव में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए एमओयू से संबंधित कार्यों की गति बढ़ाते हुए इसे धरातल पर मूर्त्त रूप दिया जावें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप. के. गावंडे, मंजू सोलंकी, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, लघु उद्योग भारती के दिनेश गोयल, कृष्णकांत जैथलिया, महेश मौर, लालसिंह गोविंदला, ओबाराम देवासी, प्रेमाराम देवासी सहित उद्यमी, निवेश आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें