राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का होगा आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
A-grand-procession-will-be-organized-on-the-occasion-of-Ram-Navami |
राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का होगा आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS शहर में राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा।
इस हेतु स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर में राम भक्तों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न समितियों के गठन हेतु कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर व्यवस्था समिति, झांकी समिति, शोभा यात्रा समिति, पेयजल व्यवस्था समिति, रंगोली समिति सहित विभिन्न समितियों के संचालन हेतु कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट गये है।
राम जन्मोत्सव समिति के संयोजक संदीप देसाई ने बताया कि भव्य समारोह की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विशेष रूप से अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपनी सेवाएं दे रहे है। बैठक में स्वामी दिव्य स्वरूपदास, राव वचनसिंह, गणपत जोशी, पारस मोदी, शेखर व्यास, ओटाराम मेघवाल, नरेश अग्रवाल, विक्रमसिंह आर्य, दिनेश भाटी सहित कई लोगो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीराम जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाने हेतु अपने अपने सुझाव दिये।
बैठक में अधिकांश सदस्यों ने कहा कि नगर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम जन्मोत्सव मनाने के लिए सभी कार्यकर्ता तन, मन, धन से सहयोग कर इसे सफल बनायेगे। मिडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर सांवलसिह राव, शेखर व्यास,
चन्दनसिंह राव, पारस मोदी, सुरेश वोरा, पारस घांची, जगदीशसिंह, सुरेश मिडिया, राजूसिंह माली, घनश्याम दवे, महेश ठाकुर, राव ओटसिंह, जेठाराम गौड, राव विजयसिंह, भाविन दवे, उत्सव दवे, मुकेश सुंदेशा, अर्जुन बंजारा, जबराराम भाटी, कमलेश जीनगर सहित कई नागरिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें