ब्यावर विधानसभा भाजपा मंडलों के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
It-is-a-matter-of-pride-to-be-a-BJP-worker-and-it-is-a-matter-of-good-fortune-to-be-responsible-Bhutada |
भाजपा का कार्यकर्ता होना गर्व की बात है दायित्ववान होना सौभाग्य की बात है:- भूतड़ा - It is a matter of pride to be a BJP worker and it is a matter of good fortune to be responsible:- Bhutada
ब्यावर ( 29 मार्च 2025 ) भाजपा अजमेर देहात के ब्यावर में स्थित ज़िला पदाधिकारियों द्वारा पूर्व ज़िलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा के सानिध्य में ब्यावर विधानसभा के 6 मण्डलो के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत समारोह “राघवश्री“ गार्डन मसुदा रोड पर तिलक, भाजपा टोपी, दुपट्टा व माला पहनाकर किया ।
इस अवसर पर पूर्व ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि विश्व में एक मात्र भारतीय जनता पार्टी ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो सनातन संस्कृति व राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर अपना विजन तय कर उसे पूर्ण करती है। देश में भाजपा ही ऐसी एक मात्र पार्टी है जिसने जो कहा वह पूर्ण कर दिखाया। उसीका नतीजा है कि आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है और जन-जन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के नेता के रूप में उभर कर नेतृत्व प्रदान कर रहे है। उस पार्टी का कार्यकर्ता होना ही गर्व की बात है। आज आप को पार्टी का दायित्व मिलना सौभाग्य की बात है। आप अपने दायित्व के अनुरूप कार्य कर पार्टी को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देवे।
समारोह को संबोधित करते हुए ज़िला महामंत्री पवन जैन ने कहा कि ब्यावर संगठन का गॉरवमयी इतिहास रहा है ब्यावर के संगठन ने ज़िला हो या प्रदेश में सभी कार्यक्रमों की दृष्टि से हमेशा सराहनीय कार्य कर अव्वल रहा है। अब इस युवा टीम के नेतृत्व में भी अग्रणी रहना है समारोह को एससी मोर्चा ज़िलाध्यक्ष चेतन गॉयर, ज़िला मंत्री बर्जकिशोर शर्मा,
शिवप्रकाश सामरिया, कर्ण सिंह रावत के साथ ही पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश मितल, जितेंद्र कावड़िया, कानाराम गुजर, डूँगर सिंह रावत सहित अनेक नेताओं ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ग का प्रतिनिधित्व देते हुए सभी मंडल अध्यक्षों ने शानदार टीम का गठन किया है उसके लिये बधाई व सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष रावत, रवि चौहान, विजय दगदी, जय सिंह सुहावा, प्रदीप सिंह रावत व ख़ुशाल सिंह रावत ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो दायित्व दिया है उसकी गरिमा को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पार्टी की रीति नीति के साथ ही वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में पार्टी को मज़बूत करेंगे। मंच संचालन बृजकिशोर शर्मा ने किया।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री सन्तोष जाग्रत, सत्येंद्र यादव, हिमांशु शर्मा, कॄष्णा भूतडा, मंडल उपाध्यक्ष नवल किशोर मुरारका, बुधराज शर्मा, महेंद्र सिंह गौड, तारा सोनी, सुमिता बाबेल, ममता वैष्णव, पुष्पा आसवानी, शशि चांवरिया, कांता ग्वाला, कंचन रावत, मधुबाला पंवार, सुरेंद्र चंणिया, परवत सिंह, नितिन खण्डेलवाल, मनिष बंसल, तिलोक तालेपा, देवेन्द्र सैन, दिपक चौहान, गोलु पहलवान, देवकिशन भाटी, कुंजबिहारी तोलम्बिया, देवकीनंदन शर्मा, बछराज छिपा, राजेश जांगिड़, नवीन मेहता, सुरेश गहलोत, श्याम सुन्दर प्रजापति, आशीष शर्मा, लोकेंद्र सिंह, प्रदीप रावत, बजरंग प्रजापति व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें