जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 19 मार्च को - JALORE NEWS
![]() |
A-meeting-with-political-parties-will-be-held-at-ERO-level-on-Tuesday |
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 19 मार्च को - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 17 मार्च 2025 ) जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्चच्छता मिशन की 33वीं बैठक जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में 19 मार्च, बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान गत बैठक में लिए गए निर्णयों एवं दिशा-निर्देशों, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल की वस्तुस्थिति, नर्मदा परियोजना के तहत स्वीकृत योजनाओं, जेजेएम में पूर्ण योजनाओं एवं एसबीएम-जी2 कार्यों की समीक्षा तथा जेजेएम के कार्य पूर्ण होने के उपरांत गांवों में समस्त पेयजल योजनाओं के संचालन एवं संधारण के संभावित व्यय की समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।
--------------------------------------------------------------
मंगलवार को ईआरओ स्तर पर होगी राजनैतिक दलों के साथ बैठक - A meeting with political parties will be held at ERO level on Tuesday
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चरणों में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ईआरओ (उपखण्ड) स्तर पर 18 मार्च, मंगलवार को सायं 4 बजे राजनैतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा।
जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी वि.स.क्षेत्र 142 (एसडीएम) मनोज चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल एजेन्ट (बीएलए) की नियुक्ति, मतदाता सूची में जेण्डर रेसियो व ईपी (इलेक्टरोल पॉपुलेशन) रेसियो में सुधार किए जाने के संबंध में चर्चा की जाएगी।
उन्होंने समस्त राष्ट्रीय एवं राजस्थान राज्य के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में आमंत्रित किया हैं।
-------------------------------------------------------------
जिला कलक्टर मंगलवार को बाकरा रोड़ ग्राम में करेंगे रात्रि चौपाल - The District Collector will hold a night Chaupal in Bakra Road village on Tuesday
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे 18 मार्च, मंगलवार को सायं 7 बजे से जालोर उपखण्ड के बाकरा रोड़ ग्राम में रात्रि चौपाल करेंगे।
बाकरा रोड़ ग्राम में मंगलवार को रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें