फार्मर रजिस्ट्री शिविर में किसानों को मिल रही यूनिक फार्मर आईडी - JALORE NEWS
![]() |
Farmers-will-get-the-benefit-of-PM-Kisan-Samman-Nidhi-and-other-schemes-only-through-unique-ID |
यूनिक आईडी से ही किसानों को मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ - Farmers will get the benefit of PM Kisan Samman Nidhi and other schemes only through unique ID
जालौर ( 17 मार्च 2025 ) JALORE NEWS जिले में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (एग्रीस्टैक) योजना के तहत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसानों द्वारा पंजीयन करवाने पर 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी दी जा रही हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने बताया कि एग्रीस्टैक योजना के तहत 18 मार्च तक नोसरा व चूण्डा, 19 मार्च तक चांदराई, पादरली, रायथल, देवकी, बैरठ, सांफाड़ा, तीखी, उम्मेदाबाद, आकोली, रायपुरिया, जालमपुरा, विशाला, सांगाणा, बागोड़ा, नवापुरा ध्वेचा, नया मोरसीम, नरसाणा, कुड़ा, मैत्रीवाड़ा, मौखातरा, रामपुरा, किलवा, विरोल बड़ी, बिजरोल खेड़ा, सुरावा, सरनाऊ, सिपाईयों की ढाणी, सुराचंद, सूथड़ी, सिवाड़ा व निम्बाऊ ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। वर्तमान में शिविरों में निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा किसानों को प्राप्त हो रही हैं। वही शिविरों में पंजीयन नहीं करवाने वाले किसानों को बाद में सशुल्क पंजीकरण करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि किसानों को इस यूनिक आईडी नंबर के आधार पर पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त के साथ फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। यूनिक फार्मर आईडी नंबर नहीं होने पर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सकेगा। खराबे की स्थिति में किसानों का चिन्हीकरण करना आसान होगा। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों का स्वतः रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। किसानों को कल्याण की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सत्यापन या रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें