राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने निक्षय मित्र बन टीबी रोगी को किया पोषण किट का वितरण - JALORE NEWS
![]() |
Jogeshwar-Garg-Chief-Whip-of-Rajasthan-Assembly-became-a-Nikshay-Mitra-and-distributed-nutrition-kits-to-TB-patients |
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने निक्षय मित्र बन टीबी रोगी को किया पोषण किट का वितरण - JALORE NEWS
जालौर ( 18 मार्च 2025 ) JALORE NEWS प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने निक्षय मित्र बन टीबी मरीज को पोषण किट वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के संकल्प लिया है। प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए निक्षय मित्र बन क्षय रोगियों को पोषण, रोजगार एवं अन्य सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने व्यापारियों, शैक्षिक संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं, गैर-सरकारी संगठनों से अपील की है कि टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषाहार उपलब्ध करावें।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार ने निक्षय मित्र बन टीबी रोगी को पोषण सहायता प्रदान करने के लिए मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग का आभार व्यक्त किया।
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने की टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में सहयोग करने की अपीप
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत चयनित ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने में आमजन से सहयोग करने की अपील की है।उन्होंने अभियान में जनभागीदारी बढ़ाते हुए टीबी रोग के प्रति जागरुकता पैदा करने, अपने क्षेत्र में उपचारित टीबी रोगी से अपनापन दिखाते हुए टीबी रोग को हराने में सहयोग करने की आमजन से अपील की है।
इस अवसर पर दिनेश महावर, नाथू सोलंकी, कैलाश शर्मा, अभिमन्यु सिंह, इमरान बैग, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें