राजेन्द्र पूनम ग्रुप के सदस्यों ने प्रभु भक्ति के साथ किया गुरु गुण गान - BHINMAL NEWS
![]() |
Members-of-Rajendra-Poonam-Group-sang-Guru-s-praises-with-devotion |
राजेन्द्र पूनम ग्रुप के सदस्यों ने प्रभु भक्ति के साथ किया गुरु गुण गान - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल / बैगलूरू ( 18 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS राजेन्द्र पूनम ग्रुप के 60 सदस्यों ने फागुण सुदी पूर्णिमा के अवसर पर आदाणी तीर्थ यात्रा का लाभ लेते हुए प्रभु की पूजा अर्चना की ।
ग्रुप के सदस्य माणकमल भंडारी ने बताया कि बैगलूरू से भक्त गण पेद् दतुम्बलम् तीर्थ यात्रा पर गये । वहां पर तीर्थंकर पार्श्वमणि पार्श्वनाथ की दिन भर सेवा पूजा की । इस बार होली पूणिमा होने के कारण गुरु भक्तों ने विशेष रूप से प्रभु एवं गुरु भक्ति का लाभ लेकर पूजा अर्चना की । इस यात्रा के आयोजन का लाभ भी सामुहिक रूप से लिया जाता है । वहां सभी लोगों ने प्रभु भक्ति के तहत भजनों एवं स्तवनोऺ का आनंद उठाया । इस दौरान नये नये भक्तों का जुडाव हो रहा है । जिसमें युवा, जवान, महिला, बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिक भी सम्मिलित रहे ।
इस अवसर पर कैलाश, हीराचन्द वेद मुथा, सुभाषचन्द्र, राजु सवाणी, गुलाब मोदी, पारसमल सऺघवी, रमेश बालर, बाबुलाल कबदी, गणेश लुणीय मुथा, रमेश भंसाली, बाबुलाल सोफाडिया, दिनेश लम्बु, जुगराज भंडारी, रमेश सोलंकी, हितेषकुमार, जितेन्द्रकुमार, अनिलकुमार, विक्रम सवाणी, रमेशकुमार क्षत्रीयबोहरा, विनोद मोदी, गणेश लुणीया मुथा, किशोर सोलंकी, ललित जैन, विमलकुमार, मनोहरमल, रतनचंद, चंपालाल श्रीश्रीमाल, निकिल, जयंतीलाल मालानी, रतनादेवी, जयश्रीदेवी, प्रकाशदेवी, कंचनदेवी, अनीतादेवी, मधुदेवी, मंजुदेवी, अलकादेवी, पिंकुदेवी, संगीतादेवी, जशोदादेवी, कमलादेवी, कुसुमदेवी सहित कई सुश्रावक एवं सुश्राविका उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें