जालौर: 27 मार्च को जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता, विजेता टीम खेलेगी राज्य स्तर पर - JALORE NEWS
![]() |
District-level-powerlifting-competition-on-27-March-winning-team-will-play-at-state-level |
जालौर: 27 मार्च को जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता, विजेता टीम खेलेगी राज्य स्तर पर - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 18 मार्च 2025) जिला पावर लिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में 27 मार्च को जिला स्तरीय जूनियर, सब जूनियर, मास्टर पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता सुदेलाव तालाब स्थित आर्य हनुमान व्यायामशाला में शाम 6 बजे आयोजित होगी।
जिला पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव कांतिलाल आर्य ने बताया कि पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के सभी वर्ग के मुकाबले होंगे। पुरुष वर्ग में 53, 59,66,74, 83, 93,105 120 + 120 महिला वर्ग में43, 47, 52, 57, 63, 69,76,84 + 84 भार वर्ग के अलग-अलग मुकाबला होंगे।
उन्होंने बताया कि सब जूनियर मे सन 2007 से 2013 तक(12 से 18 आयु के) ,जूनियर मे 2002 से 2007(19से 23 आयु के) तथा मास्टर वर्ग सन 1985 से अधिक(40 वर्ष से अधिक) वाले भाग ले सकते है।
आर्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित जिला पावर लिफ्टिंग टीम 30 व 31 मार्च को धौलपुर में होने वाली 13वीं राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
District level powerlifting competition on 27 March, winning team will play at state level - JALORE NEWS
JALORE (18 March 2025) Under the aegis of District Power Lifting Association, district level junior, sub junior, master men and women competition will be organized on 27 March at 6 pm in Arya Hanuman Gymnasium located at Sudelav pond. District Power Lifting Association Secretary Kantilal Arya said that there will be competitions in all categories of power lifting competition. In men's category, there will be separate competitions in weight categories of 53, 59,66,74, 83, 93,105 120 + 120 and in women's category, there will be separate competitions in weight categories of 43, 47, 52, 57, 63, 69,76,84 + 84. He informed that in sub junior category those from 2007 to 2013 (12 to 18 years of age), in junior category those from 2002 to 2007 (19 to 23 years of age) and in master category those above 1985 (above 40 years of age) can participate. Arya informed that on the basis of this competition the selected district power lifting team will represent Jalore district in the 13th state level power lifting competition to be held in Dholpur on 30th and 31st March.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें