एडवोकेट ओमप्रकाश माली ने प्रथम प्रयास में ऑल इंडिया बार काउंसिल की परीक्षा में सफलता हासिल की - BHINMAL NEWS
![]() |
Advocate-Omprakash-Mali-succeeded-in-the-All-India-Bar-Council-examination-in-the-first-attempt |
एडवोकेट ओमप्रकाश माली ने प्रथम प्रयास में ऑल इंडिया बार काउंसिल की परीक्षा में सफलता हासिल की - BHINMAL NEWS
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 28 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय जुन्जानी रोड स्थित अधिवक्ता ओमप्रकाश माली ने अखिल भारतीय बार काऊंसिल की परिक्षा प्रथम प्रयास में उच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जिससे माली समाज सहित भीनमाल क्षेत्र में ख़ुशी की लहर हैं।
अधिवक्ता ओमप्रकाश माली पिछले पांच वर्षो से भीनमाल कोर्ट में प्रेक्टिस करते हुए सेवा दे रहें हैं तथा न्यायिक सेवा की तैयारी कर रहे हैं।
ज्ञात रहें की अखिल भारतीय बार परीक्षा देशभर के 50 से अधिक शहरों में आयोजित की गई थी। एडवोकेट ओमप्रकाश माली इस सफलता के बाद वे संपूर्ण भारत के किसी भी न्यायालय व अदालत में अपने क्लाइंट की पैरवी कर सकेंगे।
एडवोकेट माली के परिवार ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया है एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। एडवोकेट ओमप्रकाश माली इस सफलता का श्रेय माता पिता ओर गुरुजनों को दिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें