दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स में, जालोर की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल,जालोर आने पर जालोर वासियों ने किया स्वागत - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-s-daughter-won-gold-medal-in-Khelo-India-Para-Games-held-in-Delhi-Jalore-residents-welcomed-her-on-her-return-to-Jalore |
दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स में, जालोर की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल,जालोर आने पर जालोर वासियों ने किया स्वागत - JALORE NEWS
जालोर ( 28 मार्च 2025 ) JALORE NEWS नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 23 मार्च को आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स में 200 मीटर रनिंग में जालोर की बेटी ललिता गर्ग ने गोल्ड मेडल जीता है। जिसके बाद शुक्रवार को पहली बार जालोर आने पर जालोर गर्ग समाज व मुख्य सचेतक ने माला व साफा बनाकर स्वागत किया।
गर्ग समाज के नगर महामंत्री जितेंद्र गर्ग में बताया कि खेलो इंडिया पैरा गेम के दूसरे संस्करण दिल्ली में 23 मार्च तक 8 दिवसीय आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 200 मीटर रनिंग में जिले के सायला उपखण्ड के बोरवाडा गांव निवासी ललीता कुमारी पुत्र मोहनलाल ने गोल्ड मेडल जीत कर जालोर का नाम रोशन किया। वही प्रतियोगिता के बाद शुक्रवार को जालोर आने पर गर्ग समाज, विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व जालोर वासियों ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता विजेता खिलाड़ी का जगह-जगह माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
उन्होने बताया कि विधानसभा मुख्य सचेतक ने अपने घर पर माला, साफा पहनाया और मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया। तथा गर्ग ने ललिता गर्ग को आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयारी करने के लिए बोला, और हर वक्त सहयोग करने की बात की।
जिसके बाद ललिता का जालोर के भीनमाल रोड पर आयोजित गर्ग आश्रम में गर्ग समाज के लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य मिश्रीलाल बागरेचा ने कहा कि ललिता के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतना जालोर एवं गर्ग समाज के लिए बड़ी उपलब्धि है और कहा कि आगे भी कड़ी मेहनत कर खेलों में नया इतिहास बनाये एवं अपने गर्ग समाज का नाम रोशन करे।
यह प्रतियोगिता भी ललिता जीत चुकी
- 20वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत की पैरालंपिक समिति से लंबी कूद में रजत पदक प्राप्त किया
- 21 वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत की पैरालंपिक समिति से 200 मीटर दौड़ कास्य पदक प्राप्त किया
- 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भारत की पैरालंपिक समिलि से 200 मीटर दौड रजप पदक प्राप्त किया
- खेलो इंडिया पैरा गेम्स में 2025 में भारत की पैरालंपिक समिति से 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया
स्टेड स्तरीय प्रतियोगिता में यह मेड़ल
- 2022 में राजस्थान के दिव्यांग पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन से 11वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, लंबी कूद में स्वर्ण पदक और डिस्कस थ्रो में रजत पदक प्राप्त किया
- 2023 में राजस्थान के दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन से 12वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और लंबी कूद में स्वर्ण पदक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
- 2024 में राजस्थान के दिव्यांग पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन से 14वी राज्य स्तरीय सीनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024-25 में 100 मीटर दौड़ से स्वर्ण, 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण और लंबी कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त किया
- 2025 में राजस्थान के दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन से 15वीं राज्य स्तरीय सीनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024-25 में 100 मीटर दौड में स्वर्ण, 200 मीटर दौड में स्वर्ण और लंबी कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त किया
यहा ललिता हो चुकी सम्मानित
• जिला कलेक्टर जालौर एवं सामाजिक न्याय आधिकारिक विभाग जालौर द्वारा 3 दिसंबर 2021 को सम्मानित किया गया
• सक्षम संस्था जयपुर राजस्थान द्वारा दिव्यांग मित्र सम्मान 2023-24 से सम्मानित किया गया
- निदेशालय विशेष योगदान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र व ₹10000 से 2022 में सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर संरक्षक मिश्रीलाल बागरेचा, भंवरलाल गर्ग, वेदाराम गर्ग, नगर अध्यक्ष भागीरथ गर्ग, गोपीलाल, जितेन्द्र गर्ग, ओम प्रकाश गर्ग, प्रताप गर्ग तड़वा,भंवरलाल लाल पोल, नैनाराम गर्ग बिशनगढ़, रमेश गर्ग पोषाणा, मांगीलाल आसाना, मोहनलाल बोरवाड़ा, रामेश्वरलाल, पारसमल, सुरेश गर्ग, राजू गर्ग, जगजीवन गर्ग, भूराराम बोरवाड़ा, अमरा राम बोरवाड़ा, तगाराम चौधरी, रमेश चौधरी, जोइताराम राणा, ओमप्रकाश सायला, हड़मत गर्ग सायला सहित समाजबंधु उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें