‘टिकाउ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव’’ विषय पर मनाया जाएगा विश्व उपभोक्ता दिवस - JALORE NEWS
![]() |
Consumer-awareness-week-will-be-organized-in-the-district-from-15-to-21-March |
जिले में 15 से 21 मार्च तक उपभोक्ता जागृति सप्ताह का होगा आयोजन - Consumer awareness week will be organized in the district from 15 to 21 March
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 12 मार्च 2025 ) जिले में 15 मार्च को ‘‘टिकाउ जीवन शैली की ओर एक उचित बदलाव’’ थीम पर विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा जिसके तहत 15 से 21 मार्च तक उपभोक्ता जागृति सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम के साथ उपभोक्ता सप्ताह का शुभारंभ होगा। इस कार्यक्रम का दोपहर 2 बजे राज्य स्तर से विभागीय यू-ट्यूब चैनल ‘राज कन्जुमर’ पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। 16 मार्च को गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
जिसमें कोई भी उपभोक्ता भाग ले सकता है तथा प्रथम 10 विजेताओं को राज्य स्तर से पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस गूगल फॉर्म का लिंक उपभोक्ता मामले विभाग की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्बवदेनउमतिंंपतेण्तंरेंजींदण्हवअण्पदध् पर 16 से 20 मार्च, 2025 तक उपलब्ध रहेगा।
17 मार्च को गीत भवन, आदर्श नगर, जयपुर में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी तथा 18 मार्च को संभागीय मुख्यालयों पर संभाग स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें जोधपुर संभाग के लिए संगोष्ठी का विषय ‘‘ई-वाणिज्य में बढ़ती चुनौतियां उपभोक्ता संरक्षण’’ रहेगा। 20 मार्च को जिला मुख्यालय पर जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक के रूप में कन्ज्यूमर केयर कैम्प के अंतर्गत परिषदों की बैठक के साथ उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।
21 मार्च को उपभोक्ता सप्ताह का समापन किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें