बोर्ड परीक्षार्थियों को भामाशाह ने बांटे परीक्षा किट - JALORE NEWS
![]() |
Bhamashah-distributed-examination-kits-to-the-board-exam-candidates |
बोर्ड परीक्षार्थियों को भामाशाह ने बांटे परीक्षा किट - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 12 मार्च 2025 ) केशवना रा उ मा वि की कक्षा आठवीं और पांचवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों का मंगलकामना अभिनंदन समारोह का रंगारंग आयोजित हुआ,
जिसमें भामाशाह पदमभारती गोस्वामी की ओर से 50 परीक्षार्थियों को परीक्षा किट वितरित किए गए, जिसमें पारदर्शी पाउच सहित दो पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर, स्केल, प्रकार, चांदा आदि सम्मिलित थे, भामाशाह जीतुसिंह धांधल की ओर से कलम वितरित की गई।
इस मौके महाकुंभ प्रयागराज त्रिवेणी संगम स्नान लाभ लेने वाले अतिथि वेणुगोपाल वैष्णव, उपप्रधानाचार्य पोसाराम, शिक्षक प्रह्लाद गर्ग का भी माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। आठवीं के विद्यार्थियों ने कैरम बोर्ड भेंट किया। बोर्ड परीक्षार्थियों को कलावा बांध तिलक लगाकर मांगलिक गुड़ से मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं प्रदान की।
इस मौके प्रधानाचार्य चंद्रशेखर परमार,विधायक प्रतिनिधि ललित ठाकुर, बाबूलाल गर्ग, राधाकृष्ण सुथार, रतनसिंह जोधा, कमलेश सैन, कविता दायमा, जालाराम, तगाराम, प्रबतसिंह, मोहम्मद फारूख आदि उपस्थित रहें। भामाशाह पदमभारती का माल्यार्पण और शाॅल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद गुलाल से होली खेली और शिक्षकों की ओर से रखे अल्पाहार का आनंद लिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें