वार्ड बाँय नारायण लाल के निधन पर चिकित्सालय स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि - JALORE NEWS
![]() |
Hospital-staff-paid-tribute-to-ward-boy-Narayan-Lal-on-his-demise |
वार्ड बाँय नारायण लाल के निधन पर चिकित्सालय स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि - JALORE NEWS
जालोर ( 7 मार्च 2025 ) JALORE NEWS राजकीय चिकित्सालय जालौर के वार्ड बॉय नारायण लाल देवड़ा के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को जिला चिकित्सालय के चिकित्साधिकारीयो , चिकित्साकर्मियो ने शौक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी ।
राजकीय चिकित्सालय जालौर के वार्ड बॉय नारायण लाल अपने निजी कार्य से परिवार सहित अहमदाबाद गए थे । अहमदाबाद से जालौर आते समय सिरोही जिले के आबू रोड के पास सदर थाना क्षेत्र के किवरली राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर गुरुवार तड़के 3:00 बजे बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें जिला चिकित्सालय के वार्ड बॉय नारायण लाल देवड़ा सहित परिवार के 6 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।
नारायण लाल के निधन पर शौक प्रकट कर चिकित्सा अधिकारियों ,चिकित्सा कर्मियों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। चिकित्सा कर्मियों ने कहा कि नारायण लाल चिकित्सा सेवा में हमेशा तैयार रहने वाले नेक दिल इंसान थे। उनके निधन से चिकित्सालय को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके चिकित्सा क्षेत्र में किए गए कार्य को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार जनों को भगवान संबल प्रदान करें।
इस दौरान पीएमओ डॉ. पूनम टॉक, डॉ. गजानंद शर्मा, डॉ. कानाराम पटेल डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, नर्सिंग अधीक्षक हजाराम सुनदेशा, रमेश कुमार गहलोत, शहजाद खान, अभय सिंह, रामलाल जीवाराम सोलंकी, छगनलाल गर्ग, लक्ष्मण राम, गौरीशंकर, केशव ओझा,हेमी बाई तरुण कुमार, जितेन्द्र भाटी, पुरूषोतम गर्ग दिनेश कुमार खटीक, किरण कुमार,नैनाराम, पुखराज, राधेश्याम सोलंकी,मनहोर सहित नर्सिंग छात्र छात्रों सहित बड़ी संख्या में चिकित्सालय स्टाफ मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें