बैलेंस डाईट और एक्टिविटी आपको उम्र के साथ पनपने वाली बीमारियों से बचाएगी : डॉ दिनेश जाम्भाणी - BHINMAL NEWS
![]() |
Balanced-diet-and-activity-will-protect-you-from-diseases-that-develop-with-age-Dr.-Dinesh-Jambhani |
बैलेंस डाईट और एक्टिविटी आपको उम्र के साथ पनपने वाली बीमारियों से बचाएगी : डॉ दिनेश जाम्भाणी - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS विकास भवन में राजस्थान पेंशनर समाज का वार्षिक सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ दिनेश जाम्भाणी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बुजुर्गों में बढ़ती उम्र के साथ होने बीमारियों और उनके बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की। विशिष्ट अतिथि ललित दवे, धनराज दवे पेंशनर समाज जिलाअध्यक्ष, डॉ श्रवणकुमार मोदी, महेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपास्थित रहे।
डॉ श्रवणकुमार मोदी ने बुजुर्गों में योगा व्यायाम के महत्व को बताया। धनराज दवे ने पेंशन के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज स्थानीय शाखा अध्यक्ष अर्जुनप्रसाद बोहरा ने की। डॉ जाम्भाणी ने बताया कि बैलेंस डाइट, एक्टिविटी और योगा उम्र के साथ होने वाली बीमारियों से बचाने का कारगर फार्मूला है। साथ ही उचित स्लीप वातावरण के साथ पूरी नींद मानसिक रूप से स्वस्थ रखती है।
इस अवसर पर वयोवृद्ध पेंशनर हुक्मेश्वर व्यास, इंदुख़ान नायक, कानाराम खिचड़, प्रेमाराम बंजारा, जगदीशप्रसाद, माधवप्रसाद ओझो, किशनलाल जोशी, मानकचंद, हनवंत सुखाडिया, नेनाराम चौहान, चंपालाल शर्मा, अर्जुनप्रसाद बोहरा, अंबालाल व्यास, मांगीलाल गोयल, मूलाराम बिश्नोई, तेज भारती, शंकरदास वैष्णव, कस्तूराराम प्रजापत, मदनलाल शर्मा, घनश्याम त्रिवेदी, गोविंदराम वैद्य, हस्तीमल लखारा, गौरीशंकर त्रिवेदी, सिद्धकरण जैन, विजयराज पुरोहित, सांवलाराम नामा, जीवराज, पन्नालाल, कुंदलमल, पृथ्वीराज व्यास आदि का शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण से बहुमान भी किया गया। अध्यक्ष अर्जुनप्रसाद बोहरा ने भारत में रहने का अधिकार नहीं नामक कविता का वाचन करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें