शिक्षा में नवाचार: डाईट जालोर की वार्षिक शोध पत्रिका का भव्य विमोचन - JALORE NEWS
![]() |
Innovation-in-Education-Grand-Release-of-Annual-Research-Journal-of-DIET-Jalore |
शिक्षा में नवाचार: डाईट जालोर की वार्षिक शोध पत्रिका का भव्य विमोचन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 20 मार्च 2025 ) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जालोर के ईफिक प्रभाग ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (RSCERT), उदयपुर के निर्देशन में सत्र 2023-24 की वार्षिक शोध पत्रिका का भव्य विमोचन किया। इस शोध पत्रिका में शैक्षिक नवाचार, विभागीय योजनाएं, शैक्षिक समस्याएं तथा सर्वेक्षण आधारित शोध एवं केस स्टडीज प्रकाशित किए गए हैं, जो जिले के शिक्षकों और शिक्षार्थियों के लिए नवाचारी दृष्टिकोण प्रदान करेगी।
समारोह में शामिल हुए शिक्षा जगत के दिग्गज
इस महत्वपूर्ण अवसर पर डाईट उप प्राचार्य शांतिलाल दवे, वरिष्ठ व्याख्याता शैलजा पुरोहित, ईफिक प्रभागाध्यक्ष डॉ. राजलक्ष्मी शर्मा एवं व्याख्याता रामनरेश ने शोध पत्रिका का विमोचन किया।
डॉ. राजलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि —
"शिक्षकों को शिक्षण में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु अनुसंधान कार्य एक प्रभावी माध्यम है। यह शोध पत्रिका जिले सहित सभी शिक्षाविदों के लिए प्रेरक साबित होगी और शिक्षकों को नवाचार की दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।"
शोधार्थियों एवं शिक्षकों की प्रभावी भागीदारी
इस शोध पत्रिका में विभिन्न शिक्षकों और शोधकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत तीन केस स्टडी और क्रियात्मक अनुसंधान प्रकाशित किए गए हैं। इस अवसर पर शोधार्थी गजेन्द्र दवे, ललित ठाकुर, खुशबू सोलंकी, रीनू मंडा, भावना वैष्णव, कैलाश कुमार, विक्रमपुरी एवं कंप्यूटर अनुदेशक श्रवण कुमार सहित कई शिक्षाविद् उपस्थित रहे।
प्रत्येक विद्यालय तक पहुंचेगी शोध पत्रिका
डाईट प्रशासन ने घोषणा की कि यह शोध पत्रिका जिले के प्रत्येक विद्यालय तक सीबीईओ (CBO) के माध्यम से पहुंचाई जाएगी ताकि अधिकतम शिक्षक और विद्यार्थी इस नवाचारी ज्ञान से लाभान्वित हो सकें।
डाईट जालोर की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें