एएनएम प्रशिक्षुओं को दी टीबी रोग संबंधित जानकारी, टीबी मुक्त जालोर बनाने में सहयोग करने का लिया संकल्प - JALORE NEWS
![]() |
Pledged-to-cooperate-in-making-TB-free-Jalore |
एएनएम प्रशिक्षुओं को दी टीबी रोग संबंधित जानकारी, टीबी मुक्त जालोर बनाने में सहयोग करने का लिया संकल्प - JALORE NEWS
जालोर ( 20 मार्च 2025 ) JALORE NEWS टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत एएनएमटीसी सेंटर आहोर में जागरूकता कार्यक्रम को आयोजन कर जिले को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करने का संकल्प लिया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले की चिन्हित ग्राम पंचायतो को टीबी मुक्त करने के लिए चिकित्सा विभाग निरंतर प्रयासरत है। इन ग्राम पंचायतों में समय समय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर एवं अन्य संबधित विभाग, जनप्रतिनिधिगण, निक्षयमित्र, टीबी चैम्पीयन तथा आमजन के सहयोग से ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को एएनएमटीसी आहोर में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज डूडी की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एएनएम प्रशिक्षुओ ने टीबी उन्मूलन के लिए शपथ ली और इस संकल्प को मजबूत किया कि वे समाज में जागरूकता फैलाने, समय पर जांच करवाने और सही इलाज को बढावा देने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार ने नर्सिंग प्रशिक्षुओं को टीबी रोग की गंभीरता, इसके लक्षण, बचाव, उपचार पद्धति आदि के बारे में जानकारी दी साथ टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान को सफल बनाने में आमजन की सहभागिता के बारे में जानकारी देते हुए अपने गांव, जिले, अपने राज्य और अपने देश को टीबी मुक्त बनाने की शपथ दिलवाई।
उन्होने बताया कि टीबी उन्मूलन के इस संकल्प को साकार करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करेने होंगे। इस मुहिम को सफल बनाने में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।
इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक बाबूलाल राजपुरोहित, ईएमटी राहुल परिहार, एएनएम प्रशिक्षु समेत कई जन उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें