विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Medical-workers-honored-for-outstanding-work |
उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा कर्मियों को किया सम्मानित - Medical workers honored for outstanding work
जालोर ( 24 मार्च 2025 ) JALORE NEWS विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिला क्षय निवारण केंद्र जालोर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन नगर अध्यक्ष भाजपा जालोर रवि सोलंकी के आतिथ्य एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवि सोलंकी ने जिले में टीबी रोग की रोकथाम और उन्मूलन के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा किए गए कार्यों के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भैराराम जाणी ने संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत इस बीमारी का उन्मूलन करने के लिए प्रतिबद्ध है। टीबी एक संक्रामक बीमारी है, लेकिन यह पूरी तरह से ठीक की जा सकती है। समय पर पहचान, नियमित दवा सेवन और पोषण का ध्यान रखने से मरीज स्वस्थ हो सकते हैं। आमजन में जागरूकता और समय पर नियमित उपचार से हम इस बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं।
कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ असीम परिहार ने जिले में क्षय रोग उन्मूलन हेतु चल रहे अभियान, योजनाओं, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान और समुदाय की भागीदारी पर विस्तृत जानकारी दी, उन्होने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अन्तर्गत जिले की टीबी मुक्त इुई 124 ग्राम पंचायतों के बारे में जानकारी दी। साथ ही आमजन से टीबी रोग उन्मूलन में निक्षय मित्र बन टीबी रोगीयों का पोषण, रोजगारन्मुखी सहयोग देने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश सोलंकी एवं नगर महामंत्री दिनेश महावर में टीबी रोग के उन्मूलन के लिए चिकित्सा विभाग के कार्मिकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की साथ ही नगर महामंत्री दिनेश महावर ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में जनप्रतिनिधियां, उद्यमियों, गैर सरकारी संस्थाओं एवं सामुदायिक सहयोग के कारण ही टीबी का उन्मूलन संभव है। टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए हम सब को मिलकर टीबी रोग के विरूद्व इस लडाई में एक साथ खड़ा रहना है।
इस अवसर पर जिले में क्षय रोग उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप जिले के चिकित्साकर्मीयों एवं आशा सहयोगिनीयों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में अभिमन्यु सिंह में अतिथियों, अधिकारीगण और कार्यक्रम में उपस्थित कार्मिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन शिवकुमार दवे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक इमरान बेग, कैलाश शर्मा, रमेश पन्नु, शंकर सुथार, श्रवण कुमार, जयंतिलाल, नारायणलाल प्रजापत, मीना माथुर, हिमालय सिंह, पंकज कुमार, विनोद कुमार, शहजाद खान समेत कई जन मौजुद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें