महिलाओं ने स्थायी कार्यालय हेतु ग्राम पंचायत खानपुर से निःशुल्क भूमि आवंटन का लिया प्रस्ताव - BHINMAL NEWS
![]() |
Nandini-CLF-meeting-held-in-Bhinmal-block-under-Rajivika |
राजीविका अंतर्गत भीनमाल ब्लॉक में नंदिनी सीएलएफ की बैठक आयोजित - Nandini CLF meeting held in Bhinmal block under Rajivika
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 12 मार्च 2025 ) राजीविका के अंतर्गत भीनमाल ब्लॉक में नंदिनी महिला ग्राम संगठन एवं गौतम बुद्ध महिला स्वयं सहायता समूह खानपुर की सयुंक्त बैठक मेघमाया मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई।
इस बैठक में कोषाध्यक्ष कमलादेवी ने महिलाओं को अपने वित्तीय लक्ष्यों को निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए योजना बनाने के बारे में बताया तथा बचत के महत्व और विभिन्न बचत योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही वित्तीय जोखिमों की पहचान करने और उनसे बचने के तरीकों पर चर्चा की गई।
अध्यक्ष अनिता भाटी ने महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने या बढ़ाने के लिए ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया की बैठक आयोजित करने के लिए व समूह के सुचारु संचालन के लिए स्थायी कार्यालय की आवश्यकता हैं, कार्यालय जमीन आवंटन होने पर बनाया जा सकता हैं, इसलिए निःशुल्क भूमि आवंटन का प्रस्ताव सर्वम्मती से लिया गया। साथ ही आगामी ग्राम सभा की बैठक में भूमि आवंटन की मांग करने व कागजी कार्यवाही हेतु सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई।
इस मौक़े पर भमरी देवी ने कहा की महिलाओं को वित्तीय रूप से साक्षर और सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने और अपने परिवारों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें।
इस अवसर पर शारदा देवी, रेखा कुमारी, सुटी देवी, कमला देवी, तारी देवी, सौरम देवी, हंजा देवी, गंगादेवी व उबरी देवी सहित कई सदस्य उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें