जालोर: शिवम कॉम्प्लेक्स में अचानक लगी आग, दो लाख का मेडिकल सामान जलकर राख - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-Sudden-fire-in-Shivam-Complex-medical-supplies-worth-two-lakhs_burnt-to-ashes |
जालोर: शिवम कॉम्प्लेक्स में अचानक लगी आग, दो लाख का मेडिकल सामान जलकर राख - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 11 मार्च 2025 ) जालोर शहर के वनवे रोड स्थित शिवम कॉम्प्लेक्स में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे महादेव फार्मा के गोदाम में रखा करीब 2 लाख रुपये का मेडिकल सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू
आग की सूचना मिलते ही नागरिक सुरक्षा दल व फायर ब्रिगेड की दो दमकल मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। नागरिक सुरक्षा दल के कर्मी छगननाथ ने बताया कि आग दोपहर करीब 2:30 बजे लगी। सूचना मिलते ही उनकी टीम के जोगाराम और सुरेश मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।
कॉम्प्लेक्स में मचा हड़कंप, लोग घरों से बाहर निकले
शिवम कॉम्प्लेक्स के ऊपर बने महादेव फार्मा के गोदाम से अचानक लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग फैल गई, जिससे आसपास के व्यापारियों, राहगीरों और स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई। कॉम्प्लेक्स के पास स्थित घरों में रह रहे लोग भी घबराकर बाहर निकल आए।
गोदाम में रखा मेडिकल सामान जलकर खाक
महादेव फार्मा के मालिक गोपाल माली ने बताया कि गोदाम में दवाइयों सहित अन्य मेडिकल सामान रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह खाक हो गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
-----------------------------
यहां जरूर देखिए खबर -- जालोर: शिवम कॉम्प्लेक्स में अचानक लगी आग, दो लाख का मेडिकल सामान जलकर राख - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/5yW3SxwvV7c?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
---------------------------
---------------------------
व्यापारियों ने खुद बुझाने की कोशिश की
आग लगने के बाद मौके पर मौजूद व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल की मदद लेनी पड़ी।
अभी तक आग लगने का कारण अज्ञात
फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और सुरक्षा दल आग लगने के संभावित कारणों की जांच में जुटे हुए हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें