पर्ची सरकार सदन से सड़क तक फेल सरकार के मंत्री सदन में उत्तर देते असहाय नजर आए - JALORE NEWS
![]() |
Disappointed-with-the-performance-of-the-ministers-the-Chief-Minister-left-the-question-hour |
मंत्रियों की परफोर्मेंस से निराश मुख्यमंत्री प्रश्नकाल छोडकर चले गये - Disappointed with the performance of the ministers, the Chief Minister left the question hour
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जयपुर ( 11 मार्च 2025 ) राजस्थान विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि चुनावी घोषणा पत्र का ढोल पीटने वाली सरकार की आज सदन में मंत्रियों की फजीहत से निराश मुख्यमंत्री 20 मिनट में ही सदन से बाहर निकल गये, यदि पूरे प्रश्नकाल में सदन में बैठते तो सच्चाई का पता चल जाता है। जूली द्वारा श्रम विभाग से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्न का जवाब देते समय सरकार की कलई खुल गई। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से जो भी वादे किये गये उनमें से एक भी इंप्लीमेंट नहीं किया।
जूली ने बताया कि उनके द्वारा जब यह पूछा गया कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा या नहीं तो मंत्री इसका जवाब तक नहीं दे पाए। मंत्री ई-श्रमिक पोर्टल रजिस्ट्रेशन के बारे में भी नहीं बता पाए। जूली ने बताया कि जब हमारी सरकार थी, तब गिग वर्कर कानून बनाया और इसके लिये बजट का प्रावधान रखा। जब भाजपा की सरकार बनी तो उसके बाद आज तक गिग वर्कर के लिए कोई कानून लागू नहीं किया।
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने एक पूरक प्रश्न के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने पुलिस कर्मियों को राहत देने के लिए साप्ताहिक अवकाश के निर्देश दिए थे, लेकिन अब उसके लिए मना कर दिया गया। इस पर भी सरकार की स्थिति असमंजस की हो गई।
जूली ने मुख्यमंत्री जी के निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर में हुई घटना को उठाते हुए कहा कि सरकार इस घटना को दबाकर अपनी अकर्मण्यता को छिपाना चाहती है। जूली ने कहा कि जब मुख्यमंत्री के विधान सभा क्षेत्र के रक्षक ही भक्षक बन जायेंगे तो जनता कहां सुरक्षित रहेगी।
सदन की कार्यवाही के दौरान जूली ने कहा कि सरकार विधान सभा सत्र तक को गम्भीरता से नहीं लेती है। उन्होंने अनुदान की मांगों पर चर्चा के दौरान विभागीय मंत्री और पूरी कैबिनेट के अनुपस्थित रहने की ओर आसन का ध्यान आकर्षित कहा कि सरकार और उसके मंत्री मस्त हैं, आधे मंत्री तो मुख्यमंत्री को खुश करने के चक्कर में वैसे ही फेल हो गये।
राजस्थान विधानसभान
नेता प्रतिपक्ष
टीकाराम जूली
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें