वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत हरिद्वार- ऋषिकेश - अयोध्या- वाराणसी - सारनाथ के लिए विशेष रेलगाड़ी रविवार को रवाना होगी - JALORE NEWS
![]() |
Under-the-Senior-Citizen-Pilgrimage-Scheme-a-special-train-will-leave-for-Haridwar-on-Sunday |
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत हरिद्वार- ऋषिकेश - अयोध्या- वाराणसी - सारनाथ के लिए विशेष रेलगाड़ी रविवार को रवाना होगी - JALORE NEWS
जालौर ( 11 मार्च 2025 ) JALORE NEWS देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के तहत 16 मार्च, रविवार को प्रातः 10.30 बजे जवाई बांध रेलवे स्टेशन से विशेष रेलगाड़ी वाया अजमेर-जयपुर होते हुए हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सारनाथ के लिए रवाना होगी।
देवस्थान विभाग राजस्थान जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना-2024 के तहत 16 मार्च को चलाई जा रही इस यात्रा गाड़ी में जवाई बांध रेलवे स्टेशन से जालोर एवं सिरोही के यात्री यात्रा रवाना होंगे। इन यात्रियों को जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर पहुँचने के लिए सूचित किया जा रहा हैं।
लॉटरी द्वारा वर्ष 2024 में चयनित तीर्थ यात्रियों को एवं वर्ष 2022 में आवेदन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त उक्त वर्षों के आवेदन करने वाले यात्रियों ने इनसे पूर्व इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा नहीं की हैं, वे 16 मार्च, 2025 को प्रातः 6 बजे अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र), मूल जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो अनिवार्य रूप से अपने साथ लाने होंगे साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री आवश्यक औषधियाँ, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े) लाने होंगे।
उन्होंने बताया कि जालोर जिले के लिए कार्यालय कर्मचारी उमेशचन्द्र पुरोहित के मोबाइल नम्बर 9414051162 एवं सिरोही जिले के लिए बाबूलाल मीणा के मोबाइल नम्बर 9351883796 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। ट्रेन में 6 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएँ देवस्थान विभाग,राजस्थान सरकार द्वारा की जायेगी तथा यात्रियों के लिए यात्रा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।
------------------------------------------------------------------------
‘‘हरियालो राजस्थान’’ के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन - District level task force formed for implementation of "Hariyalo Rajasthan"
जिले में मिशन ‘‘हरियालो राजस्थान’’ को क्रियान्वित करने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राज्य के वन एवं पर्यावरण विभाग के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स में जिला कलक्टर अध्यक्ष व उप वन संरक्षक सदस्य सचिव होंगे तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, उद्यान विभाग के उप निदेशक, जिला खेल अधिकारी, जनजातीय स्तरीय विकास विभाग सिरोही, जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता, नगर परिषद जालोर के आयुक्त, नगरपालिका सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचौर के अधिशासी अधिकारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षाधिकारी, समस्त राजकीय महाविद्यालय के नोडल अधिकारी सदस्य होंगे।
उन्हांने बताया कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जिले में कार्ययोजना बनाकर ‘‘हरियालो राजस्थान’’ योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें