समस्त पंजाबी खत्री सभा का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ आयोजित - BHINMAL NEWS
![]() |
National-convention-of-All-Punjabi-Khatri-Sabha-was-organized |
समस्त पंजाबी खत्री सभा का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ आयोजित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS समस्त पंजाबी खत्री सभा का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं राष्ट्रीय और परदेश स्तर की कार्यकारिणी की वार्षिक मीटिंग उदयपुर रिसोर्ट में सम्पन्न हुई।
समस्त पंजाबी खत्री सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रवीण गुलाटी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सर्वानंद आर्य, उपाध्यक्ष हरीश अरोड़ा, राम कामरा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जिला हिसार के गांव खैरी चौखटा से नरेन्द्र कामरा, फतेहाबाद से हरिंदर इलाहाबादी अनिल वोहरा, अनिल इलाहाबादी ने संबोधित किया।
समस्त पंजाबी खत्री सभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष संजीव तलवार, गुलशन नागी, सचिव प्रवीण गुलाटी, गुरचरण भाटिया, प्रमोद गिलोत्र, कपिल शर्मा, कमल अदलखा, नयन कालरा, धीरज कक्कड़ के साथ-साथ सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, महिला जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
समस्त पंजाबी खत्री सभा जालोर जिलाध्यक्ष धीरज कक्कड़ ने बताया कि राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट संजीव तलवार ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी लोगों ने भाग लेकर बैठक की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में अनुकरणीय सहयोग दिया है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें