सात दिवसीय स्काउट गाइड वार्षिक शिविर का हुआ समापन - BHINMAL NEWS
![]() |
Seven-day-Scout-Guide-annual-camp-concluded |
सात दिवसीय स्काउट गाइड वार्षिक शिविर का हुआ समापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में सुंधा माता में सर्व धर्म प्रार्थना के साथ सात दिवसीय स्काउट गाइड वार्षिक शिविर जितेंद्रसिंह राठौड़ व्यवस्थापक सुंधा माता ट्रस्ट के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ।
जितेंद्रसिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक शिक्षा बेहद जरूरी है, जो की स्काउट गाइड के माध्यम से ली जा सकती है। इतना ही नहीं स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है । सीओ स्काउट सवाईसिंह राठौड़ ने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जालोर के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी एवं ग्लोबल कॉलेज डेडवा में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड का सात दिवसीय वार्षिक शिविर सर्व धर्म प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ ।
डॉ घनश्याम व्यास ने बताया कि 3 वर्ष से 25 वर्ष तक के बालक बालिकाएं राजकीय, गैर राजकीय विद्यालय, महाविद्यालय में पढ़ने वाले स्काउट, गाइड, कब, बुलबुल, रोवर, रेंजर में रहकर अपना जीवन निखार सकते हैं। स्काउट गाइड के प्रमाण पत्र उपयोगी होते हैं। स्काउट गाइड के माध्यम से राज्यपाल एवं राष्ट्रपति तक के पुरस्कार प्राप्त किए जा सकते हैं। शिविर संचालक रमेशकुमार दवे ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा युवा वर्दीधारी स्वैच्छिक संगठन से जुड़कर हमें गौरवान्वित महसूस होता है । यह संगठन स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, अनुशासन, नशामुक्ति अभियान, राष्ट्र सेवा को समर्पित है।
दक्ष प्रशिक्षक दलपतसिंह जोधा ने कहा कि हमें अपने बालक बालिकाओं को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड से जोड़कर उच्च आदर्श की स्थापना करनी चाहिए।
नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने शिविर में स्काउट गाइड का इतिहास, बीपी सिक्स व्यायाम, शिविर कला, शिविर ज्वाल, प्रगति, ले आउट, यूनिफॉर्म, खोज के चिन्ह, भ्रमण, ध्वज शिष्टाचार, स्नेह मिलन आदि के बारे में विस्तार से बताया।
लादूराम भादू सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सांचोर ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। हमें अपने जीवन को नशा मुक्त रखते हुए शुद्ध सात्विक पौष्टिक भोजन, जैविक मिलेट्स, मोटा अनाज मोटा पिसकर ग्रहण करना चाहिए और प्रतिदिन बीपी सिक्स व्यायाम करना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहें। शिविर समापन समारोह में सीओ स्काउट जालोर सवाईसिंह राठौड़ एवं संचालक मंडल द्वारा सुंधा माता ट्रस्ट, माली समाज सेवा ट्रस्ट, पीपा क्षत्रिय समाज ट्रस्ट का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर गाइडर निरमाकुमारी, स्काउटर विरधाराम, भलाराम टांक प्रलेख लेखक, मदन माली सहित बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें