5 से 7 मार्च तक 36 ग्राम पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का होगा आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Panchayat-level-public-hearing-will-be-organized-on-Thursday |
5 से 7 मार्च तक 36 ग्राम पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का होगा आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 4 मार्च 2025 ) JALORE NEWS जिले में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (एग्रीस्टैक) योजना के तहत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे किसानों को अब 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी मिलेगी।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि एग्रीस्टैक योजना के तहत जालोर जिले में 5 से 7 मार्च तक बादनवाड़ी, थांवला, सेदरिया बालोतान, सामुजा, बालवाड़ा, तड़वा, रायपुरिया, केशवना, सुराणा, थलवाड, डाबली, विराणा, राजीकावास, रामसीन, तवाव, पुरण, सेवड़ी, वाडा नया, बागोड़ा, नवापुरा ध्वेचा, नया मोरसीम, राह, कावतरा, लुणावास, जालेरा खुर्द, सेवाड़ा, जोडवास, रोपसी, नैनोल, जैलातरा, कारोला, सरवाना, जोरादर, भीमगुड़ा, सांगडवा व केसूरी ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि किसानों को इस यूनिक आईडी नंबर के आधार पर पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त के साथ फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। यूनिक फार्मर आईडी नंबर नहीं होने पर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सकेगा। खराबे की स्थिति में किसानों का चिन्हीकरण करना आसान होगा। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों का स्वतः रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। किसानों को कल्याण की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सत्यापन या रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा।
---------------------------------------------------------
गुरूवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का होगा आयोजन - Panchayat level public hearing will be organized on Thursday
जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 6 मार्च, गुरूवार को प्रातः 11 बजे से पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि मार्च माह के प्रथम गुरूवार 6 मार्च को ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई शिविर आयोजित किये जायेंगे। जनसुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें