जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज कबड्डी में बागोड़ा की टीम व रस्साकशी प्रतियोगिता में जालोर की टीम रही विजेता - JALORE NEWS
![]() |
Bagoda-s-team-was-the-winner-in-Kabaddi-and-Jalore-s-team-was-the-winner-in-tug-of-war-competition |
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज कबड्डी में बागोड़ा की टीम व रस्साकशी प्रतियोगिता में जालोर की टीम रही विजेता - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 4 मार्च 2025 ) JALORE NEWS ‘‘स्वस्थ राष्ट्र-समृद्ध राष्ट्र’’ की थीम व फिट इण्डिया के उद्देश्य से जिला स्तरीय खेलकूद का आगाज पीएमश्री उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर के खेल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विभाग के उप निदेशक (सांख्यिकी) ओमप्रकाश कुमावत उपस्थित रहे।
कृषि विभाग के उप निदेशक ओमप्रकाश कुमावत ने युवाओं को नियमित खेल से शारीरिक व मानसिक विकास पर बल देते हुए राष्ट्रनिर्माण में योगदान करने का आह्वान किया। प्राचार्य चैनकरण सिंह ने युवाओं को खेल भावना व अनुशासन के साथ खेल खेलने की बात कही। जिला युवा अधिकारी राजेन्द्र जाखड़ ने कार्यक्रम विवरण देकर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने ब्लॉक स्तर की विजेता टीमों को फिट इण्डिया किट प्रदान किए गए।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी के प्रथम मैच में बागोड़ा ब्लॉक की युवा मंडल टीम ने सायला ब्लॉक की बिश्नगढ टीम को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। रस्साकशी में जालोर की टीम ने आहोर ब्लॉक की गुडारामा टीम को हराकर फाईनल में स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शारीरिक शिक्षक असलम खान, मेहबूब खान, नरेश कुमार, शिवदत्त शर्मा, महेन्द्र लांबा ने निभाई।
इस अवसर पर व्याख्याता प्रियंका शर्मा, लेखा सहायक अमित सचदेवा, खसाराम माली, युवा स्वयंसेवक प्रकाश बागोडा, मनोहर सिंह, रघुनाथ राम आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें