जालौर शहर में सनसनी: कस्तूरबा कॉलोनी के बाहर 6 माह का भ्रूण मिलने से हड़कंप - JALORE NEWS
![]() |
Sensation-in-Jalore-city_Panic-due-to-finding-a-6-month-old-fetus-outside+Kasturba-Colony |
जालौर शहर में सनसनी: कस्तूरबा कॉलोनी के बाहर 6 माह का भ्रूण मिलने से हड़कंप - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 12 मार्च 2025 ) जालोर शहर में बड़ीपोल के बाहर कस्तूरबा कॉलोनी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब कचरा डालने गए एक व्यक्ति को करीब 6 महीने का भ्रूण पड़ा हुआ मिला। यह खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और नगर परिषद की टीम पहुंची
जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, कोतवाली थाना पुलिस और नगर परिषद की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। एसआई रामूराम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने भ्रूण को एक बॉक्स में रखकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
पोस्टमॉर्टम के बाद जांच में जुटी पुलिस
डॉ. कानाराम परमार ने बताया कि भ्रूण लगभग 6 माह का था, जिसका पोस्टमॉर्टम कर पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं, पुलिस आसपास के खाली प्लॉट और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि इस घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।
फेंका गया या गर्भपात का मामला? जांच जारी
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि भ्रूण को वहां किसी ने फेंका या यह गर्भपात का मामला है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इस तरह की घटनाएं समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी हैं। पुलिस जल्द ही दोषियों का पता लगाकर सख्त कार्रवाई करेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें